Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘जग्गा जासूस’ के इस गाने में दिखा रणबीर कपूर का क्यूट अंदाज

‘जग्गा जासूस’ के इस गाने में दिखा रणबीर कपूर का क्यूट अंदाज

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। अब उनकी इस फिल्म का दूसरा गाना 'गलती से मिस्टेक' शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में रणबीर कपूर मजेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाना

India TV Entertainment Desk
Published : June 09, 2017 19:12 IST
ranbir
ranbir

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं। अब उनकी इस फिल्म का दूसरा गाना 'गलती से मिस्टेक' शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में रणबीर कपूर मजेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाना बहुत ही फनी है और इस गाने को अरिजीत सिंह और अमित मिश्रा ने गाया है और म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने कंपोज किया है। यह फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी।  इस गाने में कैटरीना कैफ सिर्फ शुरूआत में ही नजर आती हैं और इसके बाद रणबीर की ही कहानी चलती है। रणबीर कॉलेज स्टूडेंट के किरदार में दिख रहे हैं जो हॉस्टल की मेस में अपने दोस्तों के साथ अजीबो-गरीब तरीके से डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह गाना शुक्रवार को रिलीज होते है ही इंटरनेट पर छा गया। अभी तक इस गाने में सिर्फ फिल्म के टीजर से लेकर इसके पहले गाने तक में रणबीर और कैटरीना की अवाज नहीं सुनाई दी है, यहां तक की पहले गाने में रणबीर और कैटरीना लिपसिंक करते हुए भी नजर नहीं आ रहे हैं, लेकिन इस गाने में रणबीर कपूर लिपसिंक करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले गाना उल्लू का पट्टा रिलीज हुआ था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया था।

ब्रेकअप के बाद फिर साथ दिखे 'रणबीर' और 'कैटरीना'

अभी तक यह बात सामने आ रही थी कि ब्रेकअप के बाद अलग हो चुके रणबीर और कैटरीना इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक साथ नजर न आएं, लेकिन इस गाने कि रिलीजिंग के दौरान रणबीर और कैटरीना ने एक साथ नजर आकर सभी को हेरान कर दिया है। सलमान संग टकराव पर रणबीर कपूर ने कही चौंकाने वाली बात

जग्गा जासूस की रिलीज डेट फाइनल

आप को बता दें कि यह फिल्म कैटरीना के जन्मदिन से दो दिन पहले 14 जुलाई को रिलीज होगी। जग्गा जासुस के डायरेक्टर अनुराग बसु पहले इस फिल्म को 7 अप्रैल को रिलीज करने वाले थे लेकिन गाने और कुछ सीन्स की शूटिंग की वजह से फिल्म की डेट को आगे बढ़ाया गया। इस फिल्म की डेट को सात बार बदला जा चुका है लेकिन अब इसकी रिलीज डेट को फाइनल कर दिया गया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement