Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म 'फुकरे' में बॉबी का रोल निभाने वाले एक्टर ल्यूकस का निधन, फरहान अख्तर सहित सितारों ने दी श्रद्धांजलि

फिल्म 'फुकरे' में बॉबी का रोल निभाने वाले एक्टर ल्यूकस का निधन, फरहान अख्तर सहित सितारों ने दी श्रद्धांजलि

साल 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' में बॉबी का किरदार निभाने वाले एक्टर ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस का निधन हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 16, 2021 20:19 IST
Olanokiotan Gbolabo Lucas 
Image Source : TWITTER/ FARHAN AKHTAR Olanokiotan Gbolabo Lucas 

सिनेमाजगत के लिए दुखद खबर है। साल 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' में बॉबी का किरदार निभाने वाले एक्टर ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस का निधन हो गया है। इसकी जानकारी एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी। 'फुकरे' फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने मिलकर प्रोड्यूस की थी। 

फरहान अख्तर ने ट्विटर पर ल्यूकस की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर एक भावुक पोस्ट लिखा और एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। फरहान ने ट्वीट किया- 'करीबी कास्ट मेंबर ओलानोकियोटन गॉलाबो ल्यूकस, जिन्होंने फुकरे फिल्म में बॉबी का रोल निभाया था उनका निधन हो गया है। मेरी सांत्वना परिवार के साथ है। तुम हमेशा याद आओगे। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।'

विजय सेतुपती को तलवार से केक काटना पड़ा महंगा, मामला बढ़ता देख सोशल मीडिया पर मांफी माफी

Pulkit Samrat post

Image Source : INSTAGRAM/PULKIT SAMRAT
Pulkit Samrat post 

फरहान के अलावा पुलिकत सम्राट ने भी इंस्टा स्टोरी पर ल्यूकस के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की और भावुक पोस्ट किया। पुलकित ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा-' तुम हमेशा याद आओगे ल्यूकस, ये ठीक नहीं हुआ। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।'

Varun Sharma post

Image Source : INSTAGRAM/ VARUN SHARMA
Varun Sharma post 

वरुण शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके ल्यूकस को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वरुण ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'आप सभी लोगों को भारी दिल से ये कहना पड़ रहा है कि बेहद करीबी मेंबर ल्यूकस अब हमारे बीच नहीं रहे। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे।' 

'फुकरे' फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अली फजल, पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा और मंजोत सिंह मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म को मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया था। 'फुकरे' के हिट होने के बाद इसका सीक्वव भी बना था जो कि साल 2017 में रिलीज हुई। इस सीक्वल फिल्म का नाम 'फुकरे रिटर्न्स' था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement