Friendship Day 2019:दोस्ती का रिश्ता बहुत खास होता है। हम सभी स्कूल, कॉलेज ऑफिस सभी जगह नए-नए दोस्त बनाते हैं। आप जहां जाते हैं कोई ना कोई आपका खास दोस्त बन ही जाता है। बॉलीवुड में साथ में काम करने के साथ कई सितारे बहुत अच्छे दोस्त हैं। कुछ बॉलीवुड सितारों की दोस्ती साथ में काम करने से हुई है तो कुछ बचपन के दोस्त हैं। सबकी दोस्ती निराली है। बॉलीवुड में दोस्ती को लेकर गाने, फिल्में और फिल्मों में कुछ डायलॉग तो होते ही हैं इसके साथ ही इसमें कुछ स्पेशल दोस्त भी हैं। तो आइए आपको बॉलीवुड के ब्रो बॉन्ड के बारे में बताते हैं। जो एक-दूसरे की छांग खिचाई के साथ उनका साथ भी देते हैं।
सलमान खान-आमिर खान:
सलमान और आमिर की दोस्ती सिनेमाजगत में बहुत पुरानी है। ये दोनों अक्सर ही एक दूसरे की फिल्मों की तारीफ करते हुए नजर आत हैं। इनकी दोस्ती करीब 25 साल पुरानी है।
ऋतिक रोशन-फरहान अख्तर:
ऋतिक और फरहान की दोस्ती काफी पुरानी है या कहें कि ये दोनों बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने अपने करियर के लिए रास्ता भी एक ही चुना है। फरहान और ऋतिक ने फिल्म 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में साथ में काम भी किया है।
रणबीर कपूर-अयान मुखर्जी:
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और निर्देशक अयान मुखर्जी की दोस्ती फिल्म वेक अप सिड के दौरान हुई। शूटिंग के वक्त ही ये दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। ये दोनो करण जौहर के शो कॉफी विद करण में भी साथ ही पहुंचे थे। इस दौरान इन्होंने अपनी गहरी दोस्ती के बारे में भी खूब बातें की थी। रणबीर और अयान को कई बार साथ में मस्ती करते हुए देखा जाता है।
अजय देवगन- रोहित शेट्टी:
अजय और रोहित की दोस्ती को बॉलीवुड में सबसे गहरी दोस्ती माना जाता है। इनका रिश्ता करीब 25 साल पुराना है। दोनों ने साथ में गोलमाल, गोलमाल रिटर्न, गोलमाल 3, बोल बच्चन और सिंघम जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया है। इनकी दोस्ती में आज भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
अर्जुन कपूर- रणवीर सिंह:
बॉलीवुड के गुंडे रणवीर और अर्जुन को कई बार साथ में धमाल मचाते हुए देखा गया है। कॉफी विद करण में दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था। कुछ वक्त पहले अर्जुन भी कहा था कि रणवीर संग उनकी दोस्ती अद्भुत है और वह उम्मीद करते हैं कि यह ऐसे ही बनी रहेगी।
Also Read:
Happy Friendship day 2019: बॉलीवुड गाने जो दिला देंगे आपको अपने दोस्तों की याद