Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Friday Big Release: काजोल की 'हेलीकॉप्टर ईला', 'जलेबी', 'तुम्बाड' और 'फ्राईडे' में टक्कर

Friday Big Release: काजोल की 'हेलीकॉप्टर ईला', 'जलेबी', 'तुम्बाड' और 'फ्राईडे' में टक्कर

12 अक्टूबर को बॉक्स-ऑफिस पर चार फिल्में कालोज की 'हेलीकॉप्टर ईला', महेश भट्ट की 'जलेबी', हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' और गोविंदा की 'फ्राईडे' रिलीज हुई है। चारों फिल्मों में से लोगों का रुझान 'हेलीकॉप्टर ईला' की तरफ ज्यादा लग रहा है। जानते हैं इन चारों फिल्मों के बारे में...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 12, 2018 9:11 IST
 Kajol's Helicopter Eela, Tumbbad, Jalebi and Govinda's FryDay release today
 Kajol's Helicopter Eela, Tumbbad, Jalebi and Govinda's FryDay release today

नई दिल्ली: 12 अक्टूबर को बॉक्स-ऑफिस पर चार फिल्में कालोज की 'हेलीकॉप्टर ईला', महेश भट्ट की 'जलेबी', हॉरर फिल्म 'तुम्बाड' और गोविंदा की 'फ्राईडे' रिलीज हुई है। चारों फिल्मों में से लोगों का रुझान 'हेलीकॉप्टर ईला' की तरफ ज्यादा लग रहा है। जानते हैं इन चारों फिल्मों के बारे में...

1. हेलीकॉप्टर ईला- फिल्म को प्रदीप सरकार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में काजोल मम्मी के रोल में हैं और रिद्धी सेन उनके बेटे बने हैं। काजोल सिंगल मदर हैं, जो अपने बेटे को लेकर ज्यादा ही चिंतित रहती हैं। काजोल ने अपने 44वें जन्मदिन पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया था। फिल्म में नेहा धूपिया भी हैं। देखिए फिल्म का ट्रेलर:

2. फ्राईडे- कॉमेडी किंग गोविंदा और वरुण शर्मा की यह फिल्म पहले 11 मई को रिलीज होने वाली थी। फिल्म को अभिषेक डोगरा ने डायरेक्ट किया है। अभिषेक ने इसके पहले 'डॉली की डोली' डायरेक्ट की थी। वरुण की आखिरी फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' 100 करोड़ रूपये के क्लब में शामिल हुई थी। पिछले हफ्ते गोविंदा 'बिग बॉस 12 वीकेंड का वार' में फिल्म को प्रमोट करने भी आए थे। देखिए फिल्म का ट्रेलर:

3. तुम्बाड- सोहम शाह स्टाटर 'तुम्बाड' एक हॉरर फिल्म है, जिसे आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म एक ब्राम्हण परिवार केी तीन पीढ़ियों के लालच की कहानी है। फिल्म में धुनधीराज प्रभैकर जोगलेकर, ज्योति मालशे, अनिता दाते, दीपक दामले, रोन्जिनी चक्रवर्ती भी हैं। देखिए फिल्म का ट्रेलर:

4. जलेबी- यह एक लव स्टोरी है, जिसे महेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण मित्रा और रिया चक्रवर्ती लीड रोल में हैं। इसे पुष्पदीप भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। यह पुष्पदीप की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी कौसर मुनीर ने लिखी है। देखिए फिल्म का ट्रेलर:

Also Read:

आलोक नाथ पर बोलीं एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी- इंडस्ट्री में उनका बर्ताव 'खुला राज़' है

सुभाष घई पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, डायरेक्टर ने कहा- यह फैशन बन चुका है

साजिद खान पर असिस्टेंट डायरेक्टर ने लगाए गंभीर आरोप, महिला पत्रकार ने भी किया शॉकिंग खुलासा

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement