Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इस फ्रेंच फिल्म की कॉपी है बाहुबली की 'साहो'! खुद देखिए समानताएं

इस फ्रेंच फिल्म की कॉपी है बाहुबली की 'साहो'! खुद देखिए समानताएं

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' पर  फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक ने कहानी की नकल करने का आरोप लगाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 03, 2019 14:43 IST
Saaho
Image Source : INSTAGRAM Saaho

प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो' रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। फिल्म ने 4 दिन में 93 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। जहां साहो लोगों को बहुत पसंद आ रही है वहीं फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक ने फिल्म के प्रोडक्यूर पर नकल का आरोप लगाया है।

फिल्म 'साहो' के निर्माताओं पर उनके काम को नकल करने का आरोप लगाते हुए फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक जरोम सले ने कहा, "मेरा काम चुरा लो, कम से कम उसे ठीक से तो करो।" प्रभास स्टारर यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'लाजरे विंच' की कॉपी मानी जा रही है जिसे सले ने बनाया था। कई दर्शकों को ऐसा लगा कि 'साहो' और 'लाजरे विंच' की कहानी एक जैसी है।

सले ने ट्वीट करते हुए कहा, "ऐसा लगता है कि लाजरे विंच की ये सेकेंड 'फ्रीमेक' पहले वाली जितनी ही बुरी है इसलिए तेलुगू निर्देशकों अगर आप मेरा काम चुराते हैं तो कम से कम इसे ठीक से तो करिए।"

व्यापार विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक, 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज हुई है और तब से अब तक यह फिल्म 93 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। 

सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश जैसे कलाकार भी हैं।

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

रानू मंडल पर आया लता मंगेशकर का पहला रिएक्शन, दे डाली ये नसीहत

Nach baliye 9: सनी देओल ने रवीना टंडन के साथ किया डांस, बेटे करण ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement