Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सलमान ने की एमी जैक्शन संग मस्ती, उधर कैटरीना की बढ़ रही टेंशन!

सलमान ने की एमी जैक्शन संग मस्ती, उधर कैटरीना की बढ़ रही टेंशन!

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता माने जाने वाले सलमान खान सोहेल खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म फ्रीकी अली के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

India TV Entertainment Desk
Updated : August 09, 2016 12:25 IST
Salman Khan
Salman Khan

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग अभिनेता माने जाने वाले सलमान खान सोहेल खान के निर्देशन में बनने वाली फिल्म फ्रीकी अली के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सलमान अपने को-स्टार और दोस्तों के साथ मस्ती करने को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर देखा गया।

इसे भी पढ़े:-

इस दौरान फिल्म की अभिनेत्री एमी जैक्शन और उनके बीच मस्ती देखते ही बन रही थी। लेकिन जहां एक ओर सलमान एमी संग मस्ती कर रहे हैं वहीं इस फिल्म की वजह से उनकी एक्स यानी कैटरीना कैफ की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल सलमान के भाई की फिल्म 'फ्रीकी अली' और कैटरीना की फिल्म 'बार बार देखो' एक ही दिन रिलीज होगी ऐसे में कैटरीना की फिल्म को नुकसान होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि सलमान इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते उनका मानना है कि दोनों ही फिल्में अलग तरह की हैं और उन्हें उम्मीद है कि दोनों ही फिल्में अच्छी चलेंगी।  
 
जैसा कि नवाजुद्दीन की फिल्म फ्रीकली अली से सलमान का नाम जुड़ा है तो जाहिर तौर पर वो इसकी तगड़ी मार्केटिंग से पीछे नहीं हटेंगे और सलमान का नाम ही फिल्म इंडस्ट्री में काफी माना जाता है ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कैटरीना की फिल्म को थोड़ा बहुत नुकसान होना तो तय है। सलमान की फिल्म 'फ्रीकली अली' 9 सितम्बर में रीलीज होगी। फिल्म में नवाजुद्दीन मुख्य भूमिका में नजर आऐंगे। इसी के साथ कैटरीना की फिल्म 'बार बार देखो' भी 9 सितम्बर में रीलीज होगी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनेता के रुप में नजर आऐंगे। हाल ही में कैटरीना की फिल्म 'बार बार देखो' का काला चश्मा गाना चर्चा में है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement