Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। वे 84 साल के थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 31, 2020 23:13 IST
प्रणब मुखर्जी का निधन, pranab mukherjee
Image Source : FILE प्रणब मुखर्जी का निधन

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। वे 84 साल के थे। पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। सोशल मीडिया लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड सितारे भी  ट्वीट करके प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। अभिनेता अजय देवगन ने ट्विटर पर पोस्ट करके पूर्व राष्ट्रपति को नमन किया है।

रणदीप हुड्डा ने दी श्रद्धांजलि

रितेश देशमुख ने भी पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर दुख जताया है और उनके बेटे अभिजीत को सांत्वना दी है।

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है

एक्टर मनोज बाजपेयी ने लिखा है- दुखद बहुत दुःखद!!भगवान श्री प्रणव मुखर्जी जी की आत्मा को शांति दे !! एक अविरस्मरणिय यात्रा का समापन बहुत सारे योगदान जीवित रहेंगे !!

माधुरी दीक्षित ने भी ट्वीट करके शोक जाहिर किया है

अनिल कपूर ने इस तरह दी श्रद्धांजलि

हिमांशी खुराना ने किया ये ट्वीट

लता मंगेशकर ने ट्वीट करके दुख जाहिर किया है

एक्टर सनी देओल ने ट्वीट करते हुए लिखा है- 

भारत रत्न, पूर्व राष्ट्रपति, अत्यंत मृदुभाषी, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबको समान सम्मान देने वाले आदरणीय प्रणब मुखर्जी जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई।

ईश्वर उनकी देवात्मा को देवलोक में स्थान दें व परिजनों को सम्बल प्रदान करें। ॐ शान्ति 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement