Forbes List 2019: मशहूर बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 'द रॉक' के नाम से मशहूर रेसलर से एक्टर बने ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) टॉप पर हैं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम चौथे नंबर पर है।
फोर्ब्स लिस्ट 2019 के अनुसार, 1 जून 2018 से लेकर 1 जून 2019 के बीच अक्षय कुमार की अनुमानित कमाई 65 मिलियन डॉलर यानि 465 करोड़ है। पिछले साल की लिस्ट में अक्षय के साथ सलमान खान ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई थी, लेकिन इस साल बॉलीवुड से एकलौते अक्षय ही इस लिस्ट में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर सलमान-आमिर खान की बनेंगी दमदार जोड़ी, इस फिल्म के सीक्वल में करेंगे काम
ड्वेन जॉनसन ने 'फास्ट एंड फ्यूरियस' जैसी सुपरहिट फिल्म में काम किया है। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने एक साल में 86.4 मिलियन डॉलर यानि 6,40.5 रुपये कमाए हैं।
इस लिस्ट में 'अवेंजर्स' के स्टार क्रिस हेम्सवर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर का नाम शामिल है।
फोर्ब्स द्वारा सूचीबद्ध 2019 के विश्व के सर्वोच्च-मेहनताना पाने वाले अभिनेताओं की सूची यहां दी गई है:
1. ड्वेन जॉनसन ( 8.94 करोड़ डॉलर)
2. क्रिस हेम्सवर्थ (7.64 करोड़ डॉलर)
3. रॉबर्ट डाउनी जूनियर (6.6 करोड़ डॉलर)
4. अक्षय कुमार (6.5 करोड़ डॉलर)
5. जैकी चैन (5.8 करोड़ डॉलर)
6. ब्रैडली कूपर ( 5.7 करोड़ डॉलर)
7. एडम सैंडलर (5.7 करोड़ डॉलर)
8. क्रिस इवांस (4.35 करोड़ डॉलर)
9. पॉल रुड (4.1 करोड़ डॉलर)
10. विल स्मिथ (3.5 करोड़ डॉलर)
बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' रिलीज हुई, जो दर्शकों को पसंद आ रही है। इसमें अक्षय के अलावा विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई कलाकार वैज्ञानिक की भूमिका में नज़र आएं।
(IANS इनपुट के साथ)
Also Read:
रणवीर सिंह ने कहा- फिल्म इंडस्ट्री का बनना चाहता हूं लीडर! बताई ये वजह