Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'स्त्री' की भूत फ्लोरा सैनी ने कहा- मैं स्क्रीन पर कामुक दिखने से ऊब गई हूं

'स्त्री' की भूत फ्लोरा सैनी ने कहा- मैं स्क्रीन पर कामुक दिखने से ऊब गई हूं

फ्लोरा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर इंस्टाग्राम पर एक बड़ी फैन फॉलोविंग है। दरबान का निर्देशन बिपिन नाडकर्णी ने किया है, इसमें शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुगल भी हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : December 11, 2020 18:56 IST
फ्लोरा सैनी
Image Source : INSTAGRAM- FLORA SAINI फ्लोरा सैनी

मुंबई: अभिनेत्री फ्लोरा सैनी को हाल ही में वेब फिल्म 'दरबान' में देखा गया, जहां वह एक अमीर परिवार की गृहिणी की भूमिका में नजर आईं और अपनी पुरानी छवि से अलग दिखीं। इस बारे में उन्होंने कहा कि वह स्क्रीन पर कामुक दिखने को लेकर ऊब गई है और वह अपनी बहुमुखी प्रतिभा साबित करना चाहती हैं। फ्लोरा ने कहा, "यह हमेशा स्क्रिप्ट की मांग होती है, जिसके अनुसार कलाकारों को चुना जाता है। मुझे उन कामों पर गर्व है जो मैंने किया है, लेकिन मैं अपनी उन बनी हुई छवि से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं। मैं कई प्रस्तावों को ना कह चुकी हूं, क्योंकि उनमें से ज्यादातर अभिनेत्री को पर्दे पर 'सेक्सी' दिखाना चाहते हैं, तो वे मुझे भूमिका देते हैं। मैंने 'स्त्री' नाम की एक फिल्म भी की है, जिसमें मैं बदसूरत दिख रही थी, क्योंकि मैंने चुड़ैल का किरदार निभाया था।

मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डीसूजा को हार्ट अटैक आया, ICU में एडमिट

अभिनेत्री को 'गंदी बात', 'एक्सएक्सएक्स', और 'दूपुर ठाकुर्पो' जैसी वेब सीरीज में अपनी हॉट ऑन-स्क्रीन छवि के लिए जाना जाता है। उन्होंने आगे कहा, "जब लोग मुझे सेक्सी कहते हैं तो मैं इसे प्रशंसा के रूप में लेती हूं, लेकिन मैं स्क्रीन पर कामुक दिखने से ऊब गई हूं! इस तरह, मैं कहूंगी कि 'दरबान' अलग है और यह सही समय पर आया है।"

कपिल शर्मा की बेटी अनायरा 1 साल की हुई पूरी, देखिए बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें

फ्लोरा की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, खासकर इंस्टाग्राम पर एक बड़ी फैन फॉलोविंग है। दरबान का निर्देशन बिपिन नाडकर्णी ने किया है, इसमें शारिब हाशमी, शरद केलकर, रसिका दुगल भी हैं। यह जी5 पर उपलब्ध है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement