नई दिल्ली: बॉलीवुड ने इस साल भारत में कुछ खास फिल्में तो नहीं दी लेकिन कई कॉन्ट्रोवर्सीज जरूर दी हैं। हमारे देश में ‘C’ शब्द का बहुत महत्व है, चाहे वो क्रिकेट (Cricket) हो, क्राइम (Crime) हो, सिनेमा (Cinema) हो या फिर हो कॉन्ट्रोवर्सीज (Controversies)। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने साल 2017 में खूब सुर्खियां बटोरीं।
ऋतिक-कंगना कॉन्ट्रोवर्सी
साल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बनी थी कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत और अभिनेता ऋतिक रौशन की कॉन्ट्रोवर्सी। कंगना ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में अभिनेता ऋतिक रौशन पर कई खुलासे किए थे। कंगना ने ऋतिक पर प्यार करके धोखा देने का आरोप लगाया था। कंगना ने सिर्फ ऋतिक पर ही नहीं आदित्य पंचौली, अध्ययन सुमन पर भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
कंगना ने करण जौहर को नेपोटिज्म का फ्लैग बिअरर कहा था। इन दोनों की लड़ाई ने भी मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
पद्मावती फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग जब से शुरू हुई थी तब से कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई और अभी तक भी यह मामला नहीं सुलझा है। हिंदू संगठन राजपूत करणी सेना ने फिल्म की शूटिंग का सेट जला दिया था, तोड़ फोड़ की थी और डायरेक्टर भंसाली को थप्पड़ भी मारा था। करणी सेना का आरोप था कि संजय लीला भंसाली ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) और पद्मावती (दीपिका पादुकोण) के बीच प्रेम संबंध दिखाया है। संजय लीला भंसाली ने फिल्म पर सफाई देते हुए एक वीडियो शेयर करके बताया कि उन्होंने फिल्म में अलाउद्दीन और पद्मावती के बीच कोई भी रोमांटिक सीन या ड्रीम सीक्वेंस नहीं फिल्माया है। बावजूद इसके फिल्म को सेंसर से सर्टिफिकेट नहीं मिला। अभी तक यह फिल्म रिलीज के लिए अपनी डेट ढूंढ़ रही है।
प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस पर कॉन्ट्रोवर्सी
इस साल मई में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पीएम मोदी से मिलीं। पीएम उस वक्त बर्लिन के दौरे पर थे और वहीं उनकी मुलाकात पीएम मोदी से हुई थी। पीएम से मुलाकात की तस्वीर जब प्रियंका ने सोशल मीडिया पर शेयर की तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया, क्योंकि उन्होंने उस वक्त शॉर्ट ड्रेस पहना था। लोगों ने कहा प्रियंका को पीएम से मुलाकात के वक्त छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
सोनू निगम की अज़ान कॉन्ट्रोवर्सी
सोनू निगम ने मुस्लिम की सुबह होने वाली अज़ान को ट्विटर पर शोर कह दिया था। जिसके बाद काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई। सभी दो खेमे में बंट गए, कुछ सोनू निगम के साथ थे तो कुछ खिलाफ। एक मौलवी ने जब सोनू को टकला करने की धमकी दी तो सोनू ने खुद ही अपने बाल मुंडवा लिए।
मीरा राजपूत और करीना कपूर की लड़ाई
शाहिद कपूर और करीना कपूर भले ही आज अपनी अलग-अलग दुनिया में खुश हैं लेकिन दोनों में कभी अफेयर था ये सभी को पता है। दोनों खुद तो कभी नहीं उलझे लेकिन शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने करीना के मदरहुड पर सवाल उठाकर जरूर कॉन्ट्रोवर्सी में अपनी जगह बना ली। दरअसल करीना ने बेटे तैमूर के जन्म के 45 दिन बाद ही काम शुरू कर दिया था। मीरा से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या उनका बॉलीवुड में आने का कोई प्लान है। इस पर उन्होंने करीना पर इनडायरेक्टली निशाना साधते हुए कह दिया- मैं बच्चे के साथ घर पर रहना पसंद करूंगी। क्योंकि वो कुत्ते का पपी नहीं है जिसकी मां काम करने के लिए उसे छोड़कर बाहर जाए। बाद में जब करीना से मीरा के इस कॉमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘’हां मैंने डिलीवरी के कुछ दिन बाद ही घर से बाहर कदम रख दिया। लेकिन मुझे दुख है कि लोग आपको जज करने लगते हैं। किसी का ये अधिकार नहीं है कि वो इस पर कॉमेंट करे। हर मां अपने बच्चे से प्यार करती है। 9 महीने मां अपने बच्चे को कोख में पालती है, उसका बच्चे के साथ क्या कनेक्शन है इस पर कोई तीसरा नहीं बोल सकता है।‘’
माहिरा खान और रणबीर कपूर की सिगरेट वाली कॉन्ट्रोवर्सी
इस साल पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और रणबीर कपूर की वायरल तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों की स्मोकिंग करती तस्वीरों ने खूब विवाद मचाया। कहा जाने लगा कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। माहिरा को खूब ट्रोल किया गया। इसके बाद ऋषि कपूर ने बेटे का बचाव किया और रणबीर ने भी माहिरा की साइड ली। रणबीर ने कहा औरत होने की वजह से उन्हें जज करना गलत है। वो माहिरा को कई महीनों से जानते हैं और उनकी इज्जत करते हैं। अंत में रणबीर ने यह भी कहा था कि सिगरेट पीना और नफरत फैलाना, दोनों ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। माहिरा ने भी कहा कि मैं ट्रोल से परेशान हो गई और टूट गई थी। उन्होंने कहा- मैं मानती हूं मैं परफेक्ट नहीं हूं। मुझसे गलतियां होती हैं। मैं भी इंसान हूं।
अभय देओल ने फेयरनेस प्रोडक्ट के प्रचार पर उठाए थे सवाल
अभय देओल ने फेसबुक पर शाहरुख खान, विद्या बालन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनम कपूर सहित कई सितारों की वो तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वे फेयरनेस उत्पादों का विज्ञापन करते दिखाई दे रहे थे। सोनम कपूर ने इसका रिप्लाई करते हुए अभय देओल की कजिन ईषा देओल की तस्वीर शेयर कर दी थी जिसमें वो फेयरनेस उत्पाद का विज्ञापन कर रही थी। अभय ने कंगना रनौत, रणबीर कपूर की तारीफ भी की थी कि उन्होंने ऐसे उत्पादों का प्रचार करने से मना कर दिया था।
फातिमा सना शेख पर कॉन्ट्रोवर्सी
दंगल गर्ल फातिमा सना शेख ने रमजान के दौरान स्विमसूट में फोटोशूट करवाया था। फातिमा ने जब वो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की तो लोगों ने खूब बवाल किया। लोग उन्हें पवित्र महीने में ऐसी तस्वीर खिंचाने के लिए खूब ट्रोल किया था।
नवाजुद्दीन की किताब पर कॉन्ट्रोवर्सी
इस साल नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जीवन पर एक किताब आई थी नाम था किताब 'एन ऑर्डिनरी लाइफ'। इस किताब में नवाज ने उन महिलाओं के बारे में लिखा था जिनके साथ उनके रिश्ते रह चुके थे। इसमें उन्होंने मिस लवली की को-स्टार निहारिका सिंह और सुनीता राजवार से अपने संबंधों की बात की। यह बात दोनों को अच्छी नहीं लगी। निहारिका ने नवाजुद्दीन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी किताब बेचने के लिए महिलाओं का अपमान किया है। वहीं सुनीता ने फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखकर कहा था कि नवाज झूठ बोल रहे हैं। विवाद बढ़ता देखकर नवाजुद्दीन ने माफी मांग ली और किताब भी वापल ले ली।
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का पर कॉन्ट्रोवर्सी
फरवरी में फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' पर असंस्कारी होने का ठप्पा लगाते हुए CBFC के तत्कालीन अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इस फिल्म को पास करने से इनकार कर दिया। अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी इस फिल्म को प्रकाश झा ने प्रोड्यूस किया था। इसके बाद यह मामला कोर्ट तक चला गया। आखिरकार फिल्म की रिलीज को हरी झंड़ी मिली और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से पहलाज निहलानी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। बाद में यह सीट प्रसून जोशी को मिली।