Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' का पहला शेड्यूल हुआ पूरा

कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' का पहला शेड्यूल हुआ पूरा

कंगता रनौत की आने वाली फिल्म पंगा की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : December 07, 2018 13:34 IST
TEAM PANGA
Image Source : TWITTER/ASHWINYIYER TEAM PANGA

कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'पंगा' की शूटिंग का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है। फिल्म की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर हैं। गुरुवार को अश्विनी ने फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा होने की जानकारी दी। जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी। तिवारी ने गुरुवार को फिल्म की पूरी टीम के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "और ये प्यार बढ़ता रहेगा। हमने 'पंगा' का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है।" 

फिल्म में कंगना रनौत, ऋचा चड्ढा, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी और जस्सी गिल जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'पंगा' महिला कबड्डी खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म का पहला शेड्यूल भोपाल में पूरा हुआ।

तिवारी ने अगस्त में फिल्म की घोषणा की थी। हालांकि, इसकी अन्य जानकारी का फिलहाला खुलासा नहीं किया गया है। अश्विनी इससे पहले निल बटे सन्नाटा और बरेली की बर्फी जैसी फिल्में बना चुकी हैं। 

आपको बता दें कि कंगना रनौत की अगली फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। कंगना की फिल्म मणकर्णिका के साथ ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 रिलीज होने वाली थी। मगर फिर उसकी डेट आगे बढ़ा दी गई।

कंगना की फिल्म मणिकर्णिका देशभक्ति की थीम पर बनी फिल्म है। जिसकी वजह से इस गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज किया जा रहा है।

(इनपुट-आईएएनएस)

Also Read:

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इस तारीख को मुंबई में देंगे रिसेप्शन

रणवीर सिंह से नहीं इस डायरेक्टर से शादी करना चाहती थीं दीपिका पादुकोण

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement