Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Section 375 First Poster: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

Section 375 First Poster: अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म का पहला पोस्टर हुआ रिलीज

अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म Section 375 का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का टीज़र कल रिलीज होगा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : August 07, 2019 19:21 IST
Section 375 first poster
Image Source : TWITTER Section 375 first poster

अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की कोर्टरुम ड्रामा फिल्म Section 375 का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है। अक्षय खन्ना फिल्म में क्रिमिनल वकील तरुण सलूजा और ऋचा चड्ढा पब्लिक प्रॉसिक्यूटर हिरल मेहता का किरदार निभाएंगी। फिल्म के पहले पोस्ट र को न्यूजपेपर की हेडलाइन की तरह बनाया गया है।

फिल्म के पहले पोस्टर पर लिखा हुआ है कि नामी फिल्म डायरेक्टर को मुंबई पुलिस ने सेक्शन 375 के तहत बलात्कार के आरोप में हिरासत में ले लिया है। पोस्टर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- नामी बॉलीवुड डायरेक्टर के खिलाफ एक और केस दर्ज हो चुका है। न्याय की लड़ाई शुरू हो गई है।

पोस्टर में फिल्म के रिलीज होने की तारीख के बारे में भी बता दिया गया है। Section 375 13 सिंतबर को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म सच्ची घटना पर और भारत में बलात्कार को लेकर बने कानून पर बनी है। फिल्म का टीज़र कल रिलीज होगा।

scetion 375 को अजय बहल ने डायरेक्ट किया है। अक्षय और ऋचा के साथ मीरा चोपड़ा और राहुल भट्ट अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं। यह फिल्म आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' और सनी कौशल की फिल्म 'भंगड़ा पा ले' से क्लैश कर सकती है।

Also Read:

सबसे ज्यादा कमाई वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में शामिल होने पर बोले अक्षय कुमार, ये मेरे खून-पसीने की कमाई है

माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन, अजय देवगन सहित इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement