नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के अभिनय से सजी उनकी ड्रीम फिल्म 'शिवाय' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों लंब वक्त से इस फिल्मकी रिलीज का इंतजार था। इस फिल्म में अजय ने अभिनय करने के साथ इसका निर्देशन भी किया है। इतना ही नहीं वह इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। फिल्म में उनके अलावा अभिनेत्री साएशा सेहगल, वीर दास, एरिका कार और एबिगेल एम्स भी अहम किरदारों में नजर आए। फिल्म को ओपनिंग डे में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी प्रतिक्रिया मिली। अपने पहले दिन फिल्म ने 9.00-9.25 करोड़ की कमाई की।
फिल्म अपने पहले दिन इतनी कम कमाई करेगी इसकी उम्मीद नहीं की गई थी। जबकि 'ऐ दिल है मुश्किल' ने 'शिवाय' को एक बड़े अंतर से पछाड़ा है। चूंकि 'शिवाय' अजय देवगन की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है इसलिए इसे आने वाले हफ्तों में अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है।
क्या है फिल्म की कहानी:-
यह कहानी है शिवाय (अजय देवगन) की, जो एक पर्वतारोहियों का इंस्ट्रक्टर है। शुरुआत के कुछ सीन्स के बाद फिल्म 9 साल पीछे चली जाती है। इस दृश्य में शिवाय शर्टलेस बर्फ की पहाड़ी पर सोया हुआ नजर आ रहा है। शिवाय हिमालय आए हुए टूरिस्टों को गाइड करता है, इसी दौरान उसकी मुलाकात ओल्गा (एरिका कार) से होती है। जल्दी ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। इसके बाद एरिका एक बेटी गौरा (एबिगेल एम्स) को जन्म देती है। लेकिन बेटी के जन्म के बाद ही ओल्गा अपने देश बुल्गारिया वापस चली जाती है। इसके अपनी बेटी गौरा की परविश शिवाय अकेले ही करता है। वह उसे बहुत लाड़-प्यार से पालता है। लेकिन इसी बीच एक दिन गौरा को अपनी मां के बारे में पता चलता है और वह उनसे मिलने की जिद करने लगती है। अब शिवाय अपनी बेटी की इच्छा को पूरा करने के लिए उसे बुल्गारिया लेकर जाने लगता है। इसी के बाद फिल्म में ट्विस्ट आता है। अब शुरु होती है फिल्म की असली कहानी। अपनी मां से मिलने जा रही है गौरा और शिवाय के साथ आखिर ऐसा क्या हो जाता है? क्या गौरा अपनी मां से मिल पाएगी? ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों तक का रुख करना होगा। फिल्म में बेहद शानदार एक्शन सीन्स दिखाए गए हैं। इससे पहले किसी भी बॉलीवुड इतना बेहतरीन एक्शन नहीं देखने को मिला। एक्शन के मामले में फिल्म किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लगती।...