नई दिल्ली: करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' पिछले काफी वक्त तक विवादों में रहने के बाद आखिरकार शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन और फवाद खान मुख्य किरदारों में नजर आए। 'ऐ दिल है मुश्किल' ने पहले ही दिन घरेलु बाजार में एक बहुत अच्छी शुरूआत की है। अपने पहले ही सप्ताह में इसने 13.25 करोड़ की कमाई की।
फिल्म को मेट्रो मल्टीप्लेक्स और शहरी केंद्रों में बहुत ही अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। जबकि दूसरी ओर 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' को जनता की अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की पहले दिन की कमाई को देखते हुए उम्मीद की जा रही है यह फिल्म विकेंड पर अच्छा कारोबार कर सकी है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में फवाद खान और लिसा हेडन सहायत भूमिका में नजर आए।
क्या है फिल्म की कहानी:-
फिल्म की कहानी शुरु होती है आयान (रणबीर कपूर) से, जो लंदन में अपनी पढ़ाई कर रहा है। इसी बीच उनकी मुलाकात एलीजा (अनुष्का शर्मा) से होती है। वह एक बिंदास लड़की है, जिसे पार्टी करना नाइट क्लब जाना बहुत पसंद है। एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हुए इनकी दोस्ती और गहरी होने लगती है। लेकिन एलीजा का एक ब्वॉयफ्रेंड है डॉक्टर अब्बास (इमरान अब्बास) वह काफी एलीजा से बिल्कुल अलग और बोरिंग सा हैं। वहीं आयान की भी एक फेशनेबल गर्लफ्रेंड है लीजा (लीजा हेडेन)। कुछ वक्त आयान और एलिजा को पता चलता है कि वह जिन लोगों को डेट कर रहे हैं वे तो उनके लायाक ही नहीं हैं। इसके बाद ये दोनों उनसे ब्रेकअप करके पेरिस घूमने चले जाते हैं। इस बीच आयान को एलिजा से प्यार हो जाता है। लेकिन तभी एलिजा की मुलाकात डॉक्टर अली (फवाद खान) से होती है, जो कभी एलिजा का ब्वॉयफ्रेंड था। इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट होते हैं। फिल्म ऐश की एंट्री कैसे होती है? आयान के एक तरफा प्यार का क्या अंजाम होगा? ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा।