रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 कल रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद भी आ रही है। फिल्म में वीएफएक्स काफी शानदार है जिसकी वजह से फिल्म को 3D में देखने में बहुत मजा आता है। फिल्म से सभी को एक मैसेज भी दिया गया है कि ज्यादा फोन का इस्तेमाल करना आपके लिए हानिकारक होता है। फिल्म में अक्षय एक नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म 2.0 कुल मिलाकर 14 भाषाओं में रिलीज हुई है। इसके साथ ही यह फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की गई है। अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। जो की कई बड़ी फिल्मों को टक्कर देने के बराबर है।
फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन में लगभग 20-25 करोड़ की कमाई की है। अगर इसकी सभी भाषाओं जैसे तमिल और तेलगु को भी शामिल कर ले तो फिल्म 2.0 एक दिन में 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है। यह अब तक का काफी अच्छा रिकॉर्ड है। अब देखना ये होगा कि फिल्म के बाकि दिनों का कितना कलेक्शन होता है। माना जा रहा है कि यह फिल्म कई बड़ी फिल्मों का रिकार्ड तोड़ने वाली है। अभी वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की संभावना है। इससे पहले आमिर खान की रिलीज हुई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने भी ओपनिंग डे में 50 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म के रिलीज होने से पहले ही अक्षय के रोल के नेगेटिव पोस्टर रिलीज हो रहे थे। साथ ही अक्षय ने अपने मेकअप को लेकर भी एक वीडियो रिलीज किया था। फिल्म 2010 में आई पिल्म रोबोट का सीक्वल है। फिल्म में अक्षय कुमार, रजनीकांत, एंमी जैक्सन और आदिल हुसैन जैसे कई किरदार अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं।
Also Read:
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 ऑनलाइन हुई लीक, यहां से डाउनलोड करके लोग देख रहे हैं फिल्म
मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'खान' हटाया, बताया 'AM' पेंडेंट की सच्चाई