Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘दिल से दिल तक’ के सेट पर लग गई आग, पार्थ ने बचाई टेनी की जान

‘दिल से दिल तक’ के सेट पर लग गई आग, पार्थ ने बचाई टेनी की जान

धुएं की वजह से टेनी का दम घुट रहा था, सांस लेना मुश्किल हो रहा था, लेकिन पार्थ अनहोनी को पहले ही जान गया और टेनी को बचाने आ गया।

Edited by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : September 08, 2017 18:14 IST
TENI DIL SE DIL TAK
TENI DIL SE DIL TAK

नई दिल्ली: धुएं की वजह से टेनी का दम घुट रहा था, सांस लेना मुश्किल हो रहा था, लेकिन पार्थ अनहोनी को पहले ही जान गया और टेनी को बचाने आ गया। दरअसल सीरियल ‘दिल से दिल तक’ के आने वाले एपिसोड में टेनी आग में फंस जाएगी, टेनी को बचाने पार्थ सही समय पर पहुंच जाएगा। पार्थ टेनी को ढूंढ़ते-ढूंढ़ते हवेली तक पहुंच गया।

पार्थ ने आग से जब टेनी को बचाया तो टेनी से रहा नहीं गया और वो पार्थ के गले लग गई। बस इसी बीच पार्थ की पत्नी शोरवरी आ गई और दोनों को खरी-खोटी सुनाने लगी। शोरवरी लगातार को टेनी को सुनाए जा रही थी और टेनी खड़ी-खड़ी सब सुन रही थी। शोरवरी ने कहा मैंने पूरी दुनिया को ठुकराकर अपने बच्चे के लिए तुम्हें चुना और तुम मेरे ही पति पर डोरे डाल रही हो।

शोरवरी ने सिर्फ टेनी को ही नहीं सुनाया बल्कि पार्थ को भी खूब सुनाया। शोरवरी ने पार्थ पर भी कई आरोप लगाए। पार्थ उसे समझाने की कोशिश करता रहा मगर शोरवरी ने एक न सुनी। न जाने दोनों के बीच शक दीवार गिरेगी? कहीं ऐसा न हो कि टेनी को घर छोड़कर जाना पड़ जाए।​\

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement