नई दिल्ली: मुंबई के मशहूर आरके स्टूडियो में शनिवार को भीषण आग लग गई। राज कपूर द्वारा स्थापित इस स्टूडियो में लगी आग को बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां पहुंची हुई हैं। आग की लपटें काफी ज्यादा हैं इसलिए आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है। आग लगने के बाद आस-पास की बिल्डिंग्स को खाली करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि स्टूडियो में सजावट के लिए बिजली का काम करते वक्त यह आग लगी है। ज्यादातर चीजें लकड़ी की होने की वजह से आग काफी फैल गई है।
शो मैन नाम से मशहूर अभिनेता राज कपूर ने साल 1948 में इस स्टूडियो की स्थापना की थी। इस स्टूडियो में जो पहली फिल्म शूट हुई थी उसका नाम ‘आग’ था। मेरा नाम जोकर, श्री 420, आवारा जैसी न जाने कितनी फिल्में यहां शूट की गई हैं। यह स्टूडियो आजादी के एक साल बाद तैयार हुआ था। उस वक्त के लिहाज से यह स्टूडियो काफी बड़ा और मॉडर्न था।
इस स्टूडियो में फिलहाल 'डांस इंडिया डांस' की शूटिंग भी होती थी। बताया जा रहा है वो हिस्सा पूरी तरह खाक हो गया है।
आग के जो वीडियो सामने आए हैं उसे देखकर यह साफ पता चल रहा है कि आग काफी भयकंर है। अभी तक आग से हुए नुकसान का पता नहीं चला है लेकिन अनुमान है कि करोड़ों का नुकसान हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-
- दो साल बाद शूटिंग करने पहुंची ये एक्ट्रेस बुरी तरह घबराई
- कंगना ने बताया इसलिए ठुकरा दी थी सुल्तान
- इमरान हाशमी को अनलकी मानती हैं उनकी पत्नी