Highlights
- कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज
- मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई एफआईआर
- सिख समुदाय के खिलाफ दिया था आपत्तिजनक बयान
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कंगना ने हाल ही में किसान आंदोलन को लेकर अन्नदाताओं को कथित तौर पर खालिस्तानी करार दिया था। उनके इस बयान का विरोध हुआ था जिसके बाद मंगलवार को उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई।
कंगना रनौत पर महाराष्ट्र के दिलीप वलसे पाटिल ने आपत्तिजनक बयान के मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई। मंगलवार को कंगना रनौत के खार में स्थित घर के बाहर सिख समुदायों ने विरोध प्रदर्शन भी किया।
कंगना ने अपने आपत्तिजनक बयान में 1984 के सिख दंगों और उस वक्त की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र किया था।