Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग को लेकर एफआईआर दर्ज

शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ रैश ड्राइविंग को लेकर एफआईआर दर्ज

बीते दिन मुंबई-पुणे हाईवे पर बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी का एक्सीडेंट हो गया था। डॉक्टर्स के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 19, 2020 11:33 IST
shabana azmi
शबाना आजमी

बीते दिन बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी का मुंबई-पुणे हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में वह बुरी तरह घायल हो गई थी। अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। शबाना आजमी के 38 वर्षीय कार ड्राइवर कमलेश कामत के खिलाफ रैश ड्राइविंग के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

शबाना आजमी के ड्राइवर कमलेश के खिलाफ खालापुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा मोटर वेहिकल्स एक्ट की धारा 184 के तहत भी उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल उसे अभी गिरफ्तार नही किया गया है। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

एक्सीडेंट के तुरंत बाद शबाना आजमी को एमजीएम हॉस्पिटल में ले जाया गया था। उसके बाद उन्हें वहां से कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल लाया गया। एक्सीडेंट के दौरान जावेद अख्तर भी शबाना आजमी के साथ थे मगर वह दूसरी कार में थे। 

शबाना आजमी के एक्सीडेंट की खबर आने के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज उनसे मिलने के लिए हॉस्पिटल गए थे तो कई ने ट्वीट कर उनके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement