Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तलवे में स्वास्तिक का टैटू बनवाकर फंसी सोफिया हयात, एफआईआर दर्ज

तलवे में स्वास्तिक का टैटू बनवाकर फंसी सोफिया हयात, एफआईआर दर्ज

पैर में अल्लाह और तलवे में स्वास्तिक का टैटू बनवाकर फंसी मॉडल सोफिया हयात, सोफिया के खिलाफ मुंबई थाने में एफआईआर दर्ज हो गया है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 23, 2017 13:31 IST
sofia hayat
sofia hayat

मुंबई: अक्सर विवादों में रहने वाली मॉडल सोफिया हयात फिर से चर्चा में आ गई हैं। सोफिया हयात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। 4 दिन पहले सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन सोफिया ने कुछ तस्वीरें अपलोड की थी। इन तस्वीरों में सोफिया ने पैर पर अल्लाह का टैटू और अपने तलवे पर हिंदू धर्म के स्वास्तिक चिह्न का टैटू दिखाई दे रहा था।

इसे भी पढ़ें:

तस्वीरें अपलोड करने के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर सोफिया की जमकर आलोचना होने लगी, लोग सोफिया को देश से निकलवाने से लेकर पुलिस में केस दर्ज कराने तक की धमकी दी थी। अब इसी फोटो को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट असद पटेल ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में सोफिया हयात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सोफिया पर हिंदू धर्म और इस्लाम का अपमान करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है।

इसी इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए सोफिया पर दर्ज हुआ है केस...

जब सोशल मीडिया पर सोफिया की आलोचना होने लगी तो उन्होंने एक और इंस्टाग्राम पोस्ट करके सफाई दी।

आपको बता दें मॉडल सोफिया हयात अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। इससे पहले सोफिया ने मॉडल से अचानक नन बनकर लोगों को हैरान कर दिया था। इसके बाद वो हमेशा नन की तरह सफेद कपड़ों में नजर आती थी। लेकिन उनका ये रूप ज्यादा दिन नहीं चला और फिर से सोफिया ने मॉडलिंग की दुनिया में वापसी कर ली।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement