साजिद खान की मुसीबतें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। यौन उत्पीड़न के आरोप से घिरे साजिद खान की मुसीबत और बढ़ गई है। साजिद खान को इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर एसोसिएशन ने एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। साजिद खान पर कुछ महीनों पहले यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे। जिनमे से एक उनकी पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा थी।
डायरेक्टर साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए सलोनी ने बताया था कि- साजिद लंबे समय से उनका उत्पीड़न कर रहे थे। इसके साथ ही उनपर हमेशा कमेंट करते रहते थे कि वह ज्यादा सेक्सी नहीं हैं। इसके साथ ही वह अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में भी गलत बातें बोलते रहते थे।
साजिद खान पर आरोप लगने के बाद हाउसफुल 4 की शूटिंग कैंसिल कर दी थी। जिसके बाद साजिद को फिल्म छोड़नी पड़ी थी और फिल्म का डायरेक्शन फरहाद समजी ने किया है। अक्षय कुमार ने साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा- ''मैं पिछली रात ही देश वापस आया और यह सब खबरें विचलित कर देने वाली हैं। मैंने आगे की कार्रवाई तक हाउसफुल 4 के प्रोड्यूसर्स से शूटिंग कैंसिल करने का निवेदन किया है। इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। मैं किसी भी अपराधी के साथ काम नहीं करूंगा और जिन के साथ अपराध हुआ है, उनकी बातें सुनी जानी चाहिए और उन्हें न्याय मिलना चाहिए।''
आपको बता दें यौन शोषण का आरोप लगाते हुए #Metoo मूवमेंट की शुरुआत तनुश्री दत्ता ने की थी। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही यह सिलसिला शुरु हो गया और कई महिलाओं ने बॉलीवुड के एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।
इन लोगों में नाना पाटेकर, आलोक नाथ, विकास बहल, एम जे अकबर, चेतन भगत, कैलाश खेर जैसे कई नाम शामिल हैं।
Also Read:
शाहरुख खान ने कटरीना की फोटो शेयर बताया क्या है 'हुस्न परचम'
'बिग बॉस' के सेट पर फिर होगा करण-अर्जुन का मिलन, 'जीरो' के प्रमोशन के लिए आएंगे शाहरुख खान