Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Exclusive: बाकी फिल्मों से कैसे अलग है 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ', जानें डायरेक्टर महेश मांजरेकर से

Exclusive: बाकी फिल्मों से कैसे अलग है 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ', जानें डायरेक्टर महेश मांजरेकर से

फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' 26 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कई बातें बताईं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 06, 2021 20:21 IST
Mahesh Manjrekar
Image Source : INDIA TV Mahesh Manjrekar

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है। उनका एक्साइटमेंट उस वक्त और बढ़ गया जब कुछ दिन पहले एक्शन से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ। ये फिल्म 26 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी। इसका निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। हाल में ही महेश मांजरेकर ने इंडिया टीवी से 'अंतिम' को लेकर एक्सक्लूसिव बातचीत की और फिल्म से जुड़ी कई अहम बातें बताईं।

'अंतिम' के बारे में बात करते हुए महेश मांजरेकर ने कहा- 'ये एक गैंगस्टर स्टोरी है जो किसी एक स्पेसिफिक गैंगस्टर के बारे में नहीं है। बाद में इन गैंगस्टर की जरूरत राजनीति में पड़ती है। लेकिन जब ये गैंगस्टर अपने आप को बहुत बड़े समझने लगते हैं तो राजनीति के लोग इन्हें बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। इसी पर आधारित है ये फिल्म।' 

रिलीज हुआ 'अंतिम' का गाना 'भाई का बर्थडे', सलमान खान का भांगड़ा जीत रहा है फैंस का दिल

इसके साथ ही महेश मांजरेकर ने कहा कि अंतिम मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' का सोल है। कोविड से पहले और कोविड के बाद के फिल्म प्रमोशन के पैटर्न में बदलाव हुआ है। इस पर बात करते हुए महेश मांजरेकर ने कहा- 'कोविड अब कही जाने वाला नहीं है। जब तक लोग जिंदा हैं तब तक कोविड रहने वाला है। इसलिए आपको ये सच स्वीकार करना होगा कि आपको कोविड के साथ जीना है।' 

क्या लोग अब थियेटर जाएंगे ? इस सवाल का जवाब देते हुए महेश मांजरेकर ने कहा- '100 प्रतिशत लोग जाएंगे। हर बार जब भी ऐसा कुछ होता है तो लोग कहते हैं कि अब क्या वो थियेटर जाएंगे? इंडिया में सिनेमा देखना बहुत सस्ता एंटरटेनमेंट है। पीवीआर में 1000 का टिकट है लेकिन थियेटर में अभी भी 150 रुपये का टिकट है। लोग अपने परिवार के 6 लोगों के साथ भी जाएंगे तो भी कुछ खाने पीने के साथ बिल 1500 रुपये से ज्यादा नहीं आएगा। इसलिए ये कभी भी जाएगा नहीं।' 

 

 

 
 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement