Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फिल्म 'भूत पुलिस' की रिलीज का ऐलान, 'रूही' के बाद डराने और गुदगुदाने को तैयार फिल्म

फिल्म 'भूत पुलिस' की रिलीज का ऐलान, 'रूही' के बाद डराने और गुदगुदाने को तैयार फिल्म

हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में सैफ अली खान, यामी गौतम, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिकाओं में हैं, 10 सितंबर को फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए जैकलीन ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 23, 2021 13:22 IST
The release of the film 'Bhoot Police' has been announced
Image Source : INSTAGRAM/JACQUELINEF143 फिल्म 'भूत पुलिस' की रिलीज का ऐलान हो गया है. यह फिल्म इस साल 10 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.

'भूल भुलैया' और 'रूही' जैसी हॉरर-कॉमेडी के बाद डराने वाली फिल्मों की लिस्ट में एक और फिल्म शामिल हो गई है। फिल्म 'भूत पुलिस' भी दर्शकों को डराने के साथ गुदगुदाने के लिए थिएटर्स में इस साल दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान हो गया है। यह फिल्म इस साल 10 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा किया है। हॉरर-कॉमेडी फिल्म में सैफ अली खान, यामी गौतम और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, 10 सितंबर को फिल्म की रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए अभिनेत्री ने फिल्म का एक पोस्टर भी शेयर किया किया है।

सलमान खान के संग पहली ही फिल्म से हिट हुईं भाग्यश्री ने क्यों कर ली थी फिल्मों से तौबा?

   
फिल्म के पोस्टर में, जैकलीन, सैफ, अर्जुन और यामी एक पहाड़ी के ऊपर खड़े नजर आ रहे हैं, और कैमरे की ओर अपनी पीठ किए हुए हैं। उनमें से हर किसी के हाथ में एक हथियार नजर आ रहा है। जहां यामी एक मशाल थामे नजर आ रही हैं, अर्जुन के पास भाला है और जैकलीन के हाथों में पट्टा है, सैफ हाथ के कंकाल को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं।

अनुष्का-विराट कोहली के घर पर नहीं हैं नौकर, खुद की सर्व करते हैं खाना, भारत के पूर्व सिलेक्टर ने किया खुलासा

पहले इस फिल्म के लिए सैफ अली खान, अली फजल और फातिमा सना शेख के का नाम घोषित किया गया था। हाल ही में कलाकारों को बदल दिया गया था और अब सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन इस फिल्म का हिस्सा हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement