Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘दंगल’ में बनी थीं आमिर की बेटी, अब बनने वाली हैं महबूबा

‘दंगल’ में बनी थीं आमिर की बेटी, अब बनने वाली हैं महबूबा

अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म ने महज 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

India TV Entertainment Desk
Updated : May 10, 2017 14:14 IST
aamir fatima
aamir fatima

नई दिल्ली: अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ चीन में खूब धमाल मचा रही है। फिल्म ने महज 4 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब आमिर खान अपनी नई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की वजह से चर्चा में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म का ‘दंगल’ से कनेक्शन है?

जी हां, फिल्म दंगल में आमिर खान की बेटी गीता फोगाट का रोल करने वाली अभिनेत्री फातिमा सना शेख आमिर के साथ ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी दिखेंगी। इस फिल्म में फातिमा आमिर की प्रेमिका की भूमिका में होंगी। कहा जा रहा है फिल्म में दोनों के बीच इंटीमेट सीन भी होंगे।

इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर फातिमा की आलोचना भी हो रही थी। इस पर एक इंटरव्यू में फातिमा ने अपना मुंह खोला है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में फातिमा ने कहा, मुझे पता था लोग ऐसी बातें करेंगे। अगर मैंने आमिर सर के साथ दंगल में काम न किया होता तब कोई कुछ नहीं कहता। मैं इस फिल्म के लिए कैसे मना कर सकती थी? कल को मुझे शाहरुख के साथ फिल्म मिली तब भी मैं करूंगी। इन स्टार्स को देखकर हम लोग बड़े हुए हैं। इनके साथ काम करने से मैं इनकार नहीं कर सकती।

फातिमा ने आगे कहा, बॉलीवुड में ऐसा कई बार हुआ है जब एक ही अभिनेत्री ने किसी कलाकार की मां, बेटी और प्रेमिका तीनों का अभिनय किया हुआ। यह हमारा काम है और हम हर तरह का किरदार निभाते हैं।

​आपको बता दें, आमिर खान और फातिमा सना शेख अलावा ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में अभिनेता अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement