Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Father's Day 2021: सलमान खान सहित इन फिल्मी हस्तियों ने पिता पर बरसाया प्यार, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Father's Day 2021: सलमान खान सहित इन फिल्मी हस्तियों ने पिता पर बरसाया प्यार, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

इस खास दिन बच्चे अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करते हैं। फिल्मी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता पर प्यार बरसाया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 20, 2021 23:37 IST
Father's Day 2021
Image Source : INSTAGRAM/SALMAN KHAN Father's Day 2021: सलमान खान सहित इन फिल्मी हस्तियों ने पिता पर बरसाया प्यार, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

Father's Day 2021: हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार ये आज यानि 20 जून को मनाया जा रहा है। इस खास दिन बच्चे अपने पिता के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करते हैं। फिल्मी हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता पर प्यार बरसाया है। 

Latest Bollywood News

Father's Day 2021 Bollywood Celebs

Auto Refresh
Refresh
  • 11:28 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    सोनल चौहान ने पिता को बताया अपना हीरो

    बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान ने फादर्स डे मौके पर अपने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर को फैंस के बीच उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे खास इंसान बताया। अभिनेत्री ने अपने पिता को अपना हीरो भी बताया है।  

  • 10:33 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    फादर्स डे के मौके पर शान ने फैंस के बीच शेयर किया खास गाना

    मशहूर सिंगर शान ने फादर्स डे के मौके पर फैंस के बीच एक खास सॉन्ग साझा किया है। इस सॉन्ग को खुद शान ने लिखा, कंपोज किया और गाया भी है। सोशल मीडिया पर गाने को शेयर करते हुए शान ने लिखा, "फादर्स डे की शुभकामना! एक बाप-बेटे के रिश्ते पर आधारित एक बहुत ही पर्सनल और इमोशनल सॉन्ग 'तेरा हिस्सा हूं' शेयर कर रहा हूं। इस गाने को मैंने लिखा, कंपोज किया और गाया गया है। वीडियो बहुत खास है.. आशा है आपको पसंद आएगा"

    यहां देखें: 

  • 10:13 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    सैफ अली खान के साथ सारा ने शेयर की खास तस्वीर
    फादर्स डे के मौके पर सारा अली खान ने अपने पिता सैफ अली खान के साथ की तस्वीरों को शेयर कर उन्हें इस खास दिन के लिए बधाई दी। इन तस्वीर में सारा काफी छोटी नजर आ रही हैं, साथ ही उनके भाई इब्राहिम भी नजर आ रहे हैं।  

     

  • 4:25 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    अनुष्का शर्मा ने पिता और बेटी की जोड़ी को बताया सबसे खास

    बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पिता के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्हें फादर्स डे के लिए विश किया है, पिता के साथ अपनी तस्वीर को शेयर करते हैं हुए उन्होंने लिखा, ''दो सबसे अनुकरणीय पुरुष जो मुझे मिले हैं। इनसे मुझे भरपूर प्यार और अनुग्रह मिला है। वे एक बेटी के लिए सबसे अच्छा पिता हैं।" 

  • 4:16 PM (IST) Posted by Himanshu Tiwari

    हुमा कुरैशी ने बताया खुद को पापा की परी
    बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने अपने पिता के साथ की तस्वीर को शेयर कर उन्हें फादर्स डे की शुभकामनाएं दी हैं। हुमा ने खुद को पापा की परी बताया है। इन तस्वीर दोनों काभी खुश नजर आ ररे हैं। 

  • 2:55 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अक्षय कुमार का खास पोस्ट 

    अक्षय कुमार ने फादर्स डे पर अपने पिता और बच्चों के साथ फोटो साझा की है। कैप्शन में लिखा- 'मेरे पिता ने मुझे प्रेम और ज्ञान का सागर दिया। अगर मैं अपने बच्चों को कुछ बूँदें भी देने में सक्षम हूँ, तो यहाँ मेरा काम अच्छा है! सभी को #फादर्सडे की शुभकामनाएं।'

  • 2:52 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    करिश्मा कपूर का खास पोस्ट

    करिश्मा कपूर ने पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'किसी के लिए जिसने मेरा हाथ थाम रखा है..मेरे पापा । हैप्पी फादर्स डे"

  • 2:50 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    ट्विंकल ने शेयर की अक्षय और नितारा की फोटो

    ट्विंकल खन्ना ने बेटी नितारा और पति अक्षय की फोटो शेयर करते हुए लिखा- "वो उसकी दीवार हैं। उसने उन्हें पकड़कर खड़े होना सीखा है। कवच में है, वो आंखों के स्तर पर ईंट हटाती है और दुनिया को देखती है। वो उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब वो शीर्ष पर चढ़कर अपने लिए खुद एक दीवार बनाएगी। हैप्पी फादर्स डे।"

  • 2:47 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रुबीना दिलैक ने शेयर किया पोस्ट

    रुबीना दिलैक ने पिता के लिए खास पोस्ट साझा किया है। 

  • 2:46 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सनी लियोनी का पोस्ट

    एक्ट्रेस सनी लियोनी ने पति के लिए लिखा कि शानदार पिता पाकर उनके बच्चे धन्य हैं। वो परिवार को हमेशा आगे रखते हैं। 

  • 2:45 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बॉबी देओल ने शेयर की अनदेखी फोटो 

    बॉबी देओल ने पिता धर्मेंद्र के साथ एक अनदेखी पुरानी तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा- 'मैं हमेशा आपका छोटा बेटा कहूंगा। लव यू पापा। हैप्पी फादर्स डे।' इस पर धर्मेंद्र ने कमेंट किया- 'लव यू बॉब।'

  • 2:07 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सोनू सूद ने पापा की स्कूटर को बताया सबसे कीमती 

    अभिनेता सोनू सूद ने अपने पिता की स्कूटर को सबसे ज्यादा कीमती बताया है। उन्होंने उस स्कूटर के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है, जो उनके पिता की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "डियर पापा, आप आसपास नहीं हैं, लेकिन आपका पसंदीदा स्कूटर हमेशा मेरे लिए सबसे अधिक कीमत वाला होगा। हमेशा आपको याद करता हूं। हैप्पी फादर्स डे।"

  • 1:03 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    कंगना रनौत ने शेयर किया पोस्ट 

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने पिता के लिए पोस्ट शेयर किया है। 

    कंगना रनौत

    Image Source : INSTAGRAM
    कंगना रनौत

     

  • 12:35 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नील नितिन मुकेश ने शेयर किया वीडियो 

    नील नितिन मुकेश ने फादर्स डे पर वीडियो शेयर किया है। 

  • 12:25 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    शनाया कपूर का पोस्ट 

    बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार शनाया कपूर ने पिता संजय कपूर के साथ अपने बचपन की कई फोटोज शेयर की हैं।

     

  • 12:10 PM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    नेहा कक्कड़ का पोस्ट

    नेहा कक्कड़ ने पिता के साथ फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा - "पापा आप जैसा कोई नहीं है। हैप्पी फादर्स डे आपको और दुनिया के सभी पिताओं को हैप्पी फादर्स डे।"

  • 11:56 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    माधुरी दीक्षित ने शेयर किया खास पोस्ट 

    माधुरी दीक्षित ने लिखा- 'सभी डैड को हैप्पी फादर्स डे और मेरे जीवन के तीन खास लोगों को। आज का दिन उन दिनों में से एक है जब मुझे आपकी याद आती है डैड और मैं सबसे प्यारे ससुर को पाकर धन्य महसूस करती हूं। राम का बेटों के साथ जो बॉन्ड है, उसे देखकर मेरा दिल भर जाता है। आज और हर दिन हैप्पी फादर्स डे है।'

  • 11:54 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    जाह्नवी कपूर ने पिता को बताया 'बेस्ट मैन'

    जाह्नवी कपूर ने पिता बोनी कपूर के साथ फोटो शेयर कर लिखा- "बेस्ट मैन, जिन्हें मैं जानती हूं। और मैं सौभाग्यशाली हूं जो आपकी बेटी बनने का मौका मिला। हैप्पी फादर्स डे।"

  • 11:28 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    गौहर खान को आई पिता की याद

    मशहूर एक्ट्रेस गौहर खान ने इसी साल अपने पिता को खो दिया था। उन्होंने फादर्स डे पर लिखा- "मैं आपको याद करती हूं। मेरे हीरो। हैप्पी फादर्स डे। मुझे पता है कि आप मेरे साथ हैं। हमारे सबसे कूलेस्ट, प्यारे और जेंटल पिता।"

  • 11:13 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    रिया चक्रवर्ती को अपने पिता की बेटी होने पर गर्व 

    रिया चक्रवर्ती ने पिता के साथ अपनी बचपन की फोटो साझा कर लिखा- "मेरे पापा को हैप्पी फादर्स डे। आप ही मेरी सहनशक्ति हैं, आप ही मेरी प्रेरणा हैं। मुझे खेद है कि समय कठिन रहा है, लेकिन मुझे आपकी बेटी होने पर बहुत गर्व है। मेरे स्ट्रॉन्गेस्ट डैडी। लव यू पापा। मिष्टी। 

  • 11:11 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    काजोल ने शेयर किया वीडियो

    काजोल ने वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा- 'वे प्यार, सपोर्ट और सम्मान साझा करते हैं..वे वही हैं जो मेरी पहेली के लापता टुकड़ों को पूरा करते हैं। मेरे जीवन के पिताओं को #फादर्सडे की शुभकामनाएं!'

  • 11:09 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पिता के लिए आयुष्मान खुराना का खास पोस्ट 

    आयुष्मान खुराना ने पिता की फोटो शेयर कर लिखा- "बचपन में पापा की लगाई पाबंदियों को तोड़ने में बहुत मजा आता था। और अब बड़े होकर खुद पे लगाई पाबंदियां तोड़ी नहीं जाती।" अभिनेता ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है। 

  • 11:07 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    संजय दत्त को याद आई पिता की सीख 

    संजय दत्त ने अपने पिता सुनील दत्त और तीनों बच्चों के साथ फोटो साझा की। उन्होंने लिखा- "पापा आपने हमेशा मुझे सबके साथ समान व्यवहार करना, उन्हें प्यार और सम्मान देना और एक दयालु इंसान बनना सिखाया है। मैं अपने बच्चों के साथ समान मूल्यों को साझा करने की कोशिश करता हूं क्योंकि आप हमेशा मेरे आदर्श रहे हैं।"

     

  • 11:06 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अनन्या पांडे का पोस्ट

    एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपनी बचपन की फोटो शेयर की है, जिसमें वो पिता चंकी पांडे की गोद में हैं। उन्होंने अपने पापा को कूलेस्ट डैड बताया और हैप्पी फादर्स डे विश किया। 

  • 11:04 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    ये हैं करीना कपूर के 'सुपरहीरो'

    करीना कपूर ने पिता रणधीर कपूर और पति सैफ अली खान के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'सुपरहीरो।'

  • 11:03 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    यामी गौतम ने पिता के साथ शेयर की फोटो 

    एक्ट्रेस यामी गौतम ने फादर्स डे पर अपने पिता के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है। 

  • 11:00 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    जेनेलिया ने रितेश को बताया बच्चों का सबसे अच्छा पापा 

    जेनेलिया डिसूजा ने दोनों बेटों रियान और राहिल की तरफ से पति रितेश देशमुख के लिए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा- 'दुनिया का सबसे अच्छा पिता बनने के लिए थैंक्यू। '

  • 10:58 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बच्चों को ऐसे बड़ा करना चाहते हैं करण जौहर 

    करण जौहर ने अपने दोनों बच्चों के साथ फोटो शेयर कर लिखा- "पिता बनने का सौभाग्य.. मेरा प्रयास उन्हें व्यक्तियों के तौर पर ऊपर उठाना है और कभी भी जेंडर के आधार पर स्टीरियोटाइप नहीं करना है। उन्हें समान रूप से समावेशिता और मानवता सिखाना है।  हम एक ऐसी दुनिया में हैं जिसे जागरूक पालन-पोषण की आवश्यकता है और मैं वैसा माता-पिता बनने की इच्छा रखता हूं। बच्चे बेहद प्रभावशाली होते हैं, इसलिए हम उनके आसपास जो कहते हैं, वो वास्तव में मायने रखता है। कंट्रोल नहीं, सपोर्ट करने वाले सभी पिता को हैप्पी फादर्स डे।"

  • 10:51 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अल्लू अर्जुन का पोस्ट 

    अल्लू अर्जुन ने लिखा- "दुनिया के हर पिता को हैप्पी फादर्स डे।"

  • 10:50 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बेटी की चंपी करते हैं कुणाल 

    सोहा अली खान ने पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया का एक बहुत खूबसूरत वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुणाल उनकी चंपी कर रहे हैं। 

  • 10:49 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    सबा पटौदी ने शेयर की पिता की थ्रोबैक फोटो

    सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने पिता की थ्रोबैक फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा- "मेरे हीरो। मेरे पिता। वो हमेशा मेरा सपोर्ट करते हैं। हैप्पी फादर्स डे अब्बा।"

  • 10:47 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पत्रलेखा का पिता के लिए खास पोस्ट

    एक्ट्रेस पत्रलेखा ने कुछ महीने पहले ही अपने पिता को खोया है। उन्होंने फादर्स डे पर उनके साथ फोटो साझा कर लिखा- "मेरे सुपरहीरो। आप हमेशा मेरे नंबर 1 हीरो रहेंगे। मुझे आपकी याद आती है पापा। हर सुबह ये सोचकर उठती हूं कि काश जिंदगी हमारे लिए थोड़ी दयालु होती और आप इस वक्त हमारे साथ होते.. जब तक हम फिर से नहीं मिलते.. मैं आपसे अभी और हमेशा प्यार करती हूं.. इस अद्भुत जीवन के लिए धन्यवाद।"

    पत्रलेखा के इस पोस्ट पर राजकुमार राव ने दिल वाला इमोजी बनाया है।

  • 9:39 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अमिताभ बच्चन की नातिन का पोस्ट 

    अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने पिता के साथ अपनी बचपन की फोटो शेयर कर लिखा कि उनके डैड के जैसा कोई नहीं है। 

  • 9:38 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    फराह खान को पति से इसलिए होती है जलन 

    मशहूर फिल्ममेकर फराह खान ने पति और बच्चों की फोटो शेयर कर लिखा कि कभी-कभी उन्हें जलन होती है कि शिरीष इतने अच्छे पिता हैं।

  • 9:37 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    अनुपम खेर का स्पेशल पोस्ट 

    दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने पिता की फोटो शेयर करते हुए लिखा- "यूँ तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ, पर जब पापा ने कंधे पे उठाया तो आसमान को छुआ… #HappyFathersDay #PushkarNath" 

  • 8:51 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    श्रुति हासन का पिता के लिए खास पोस्ट 

    श्रुति हासन ने पिता कमल हासन के साथ ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की और हैप्पी फादर्स डे विश किया। 

  • 8:49 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बेटी के लिए सुनील शेट्टी का पोस्ट 

    सुनील शेट्टी ने फादर्स डे पर अपनी बेटी अथिया शेट्टी के साथ फोटो शेयर की है और ये बताया है कि उनकी बेटी की खुशियां उनके लिए बहुत मायने रखती है। जब अथिया ने उन्हें बताया कि वो एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती है तो उन्होंने उसे सपोर्ट किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 

  • 8:07 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    'दुनिया के बेस्ट डैड जैकी श्रॉफ'​्रॉ्

    जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा श्रॉफ ने टाइगर और कृष्णा की बचपन की फोटो साझा की है, जिसमें वो अपने पिता की गोद में बैठे हुए हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- "दुनिया के सबसे बेस्ट डैड को हैप्पी फादर्स डे।"

  • 8:04 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    पूजा बत्रा का खास पोस्ट 

    एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने फादर्स डे पर अपने पापा और ससुर के साथ फोटो शेयर की और हर कदम पर साथ देने के लिए उनको धन्यवाद भी कहा है। 

  • 7:18 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    हिना खान का छलका दर्द 

    हिना खान ने अपने पोस्ट में बताया कि उन्होंने ये तस्वीरें अपने पिता को उस वक्त नहीं दिखाई थीं, क्योंकि वे चाहती थीं कि इन फोटोज को खास दिन पर पोस्ट करेंगी और तब उनके पिता इसे देखेंगे। एक्ट्रेस ने फोटो के कैप्शन में लिखा है- "वास्तव में फादर्स डे (सच में)। 20 जून, आज दो महीने हो गए पापा। हमने 7 महीने पहले ये तस्वीरें क्लिक की थीं और जब ये तस्वीरें क्लिक की गईं तो मैंने आपको ये तस्वीरें देखने नहीं दीं क्योंकि मैं उन्हें एक खास दिन पर पोस्ट करना चाहता थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं उन्हें आज पोस्ट करूंगी। आपको ये तस्वीरें देखनी थीं पापा। हमने यही तय किया था। क्यों??? मिस यू। हैप्पी फादर्स डे डैडी। आई लव यू।"

  • 7:16 AM (IST) Posted by Sonam Kanojia

    बच्चों की तरफ से आयुष के लिए अर्पिता ने किया पोस्ट 

    अर्पिता खान शर्मा ने अपने बच्चों आहिल और आयत की तरफ से आयुष शर्मा के लिए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- "आप हमेशा हमारे पावर-रेंजर, हमारे Knight और हमारे ऑप्टिमस प्राइम रहेंगे। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं सोल्जर। हैप्पी फादर्स डे सुपरडैड। हमेशा प्यार, आहिल-आयत।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement