Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तीनों बच्चों को बहुत मिस कर रहे हैं संजय दत्त, तस्वीर पोस्ट कर कही दिल की बात

तीनों बच्चों को बहुत मिस कर रहे हैं संजय दत्त, तस्वीर पोस्ट कर कही दिल की बात

'फादर्स डे' के दिन संजय दत्त अपने बच्चों को बहुत मिस कर रहे हैं। इन्होंने अपने तीनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जो सुर्खियां बटोर रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 21, 2020 13:13 IST
Sanjay Dutt and Trishala
Image Source : INSTAGRAM/TRISHALADUTT Sanjay Dutt and Trishala - संजय दत्त और त्रिशाला 

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपने बच्चों के दिल के कितने करीब हैं इस बात का अंदाजा उनके हाल ही में किए पोस्ट से लगाया जा सकता है। लॉकडाउन से पहले संजय दत्त की पत्नी मान्यता दोनों बच्चों के साथ दुबई में थीं। लॉकडाउन तो खत्म हो गया लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट न चलने कि वजह से मान्यता अभी भी मुंबई में फंसी हुई हैं। जबकि संजय दत्त मुंबई में ही हैं। 'फादर्स डे' के दिन संजय दत्त अपने बच्चों को बहुत मिस कर रहे हैं। इन्होंने अपने तीनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जो सुर्खियां बटोर रही है।

फादर्स डे: ट्विंकल खन्ना को 'टीना बाबा' कहकर बुलाते थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस ने बताई वजह

संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर इकरा, शाहरीन और त्रिशाला के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए संजय ने लिखा- 'पिता बनना सबसे अच्छा अहसास है। मेरे पिता मेरी शक्ति थे। मैं तुम सभी से ये वायदा करता हूं कि मैं भी तुम्हारे लिए ऐसी ही शक्ति बनूंगा। सभी पिताओं को फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं।' 

संजय दत्त के इस पोस्ट पर उनकी बेटी त्रिशाला ने भी कमेंट किया है। त्रिशाला ने कमेंट में लिखा- 'पापा फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हूं।' संजय के इस पोस्ट पर कमेंट करने के अलावा त्रिशाला ने भी फादर्स डे पर पोस्ट किया है। त्रिशाला ने पोस्ट के साथ संजय की तस्वीर फैंस के साथ साझा की है। 

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए त्रिशाला दत्त ने लिखा- 'पापा आपको फादर्स डे की बधाई। मैं आपसे हर दिन पहले दिन से ज्यादा प्यार करती हूं। मैं आपसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैं बड़ी हो गई हूं लेकिन आपको लिए हमेशा बच्ची ही रहूंगी।' 

Trishala Post

Image Source : INSTAGRAM/TRISHALADUTT
Trishala Post - त्रिशाला का पोस्ट

आपको बता दें, त्रिशाला संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी हैं। जबकि मान्यता से संजय के दो बच्चे हैं इकरा और शाहरीन। त्रिशाला विदेश में रहती हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement