![Manish malhotra](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अपने बर्थ डे के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह गोल्डन टेंपल के सामने खड़े हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि मनीष आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं।
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा अमृतसर के स्वर्ण मंदिर सुबह-सुबह पहुंचे। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्रामपर शेयर की। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'इससे ज्यादा अच्छी सुबह के लिए नहीं कहा जा सकता है।'
कपिल शर्मा ने अपनी टीम के साथ अक्षय कुमार को दिया 'वेकअप चैलेंज', कहा- हिम्मत है तो आओ सुबह 3 बजे
आपको बता दें कि मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के सबसे फेमस फैशन डिजाइनर में एक माने जाते हैं। उनके डिजाइन किए हुए आउटफिट्स को करीना कपूर, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, जैसे स्टार्स पसंद ही नहीं करते है बल्कि वह उनके अच्छे दोस्त भी माने जाते है। मनीष ने कई फिल्मों के लिए भी कॉस्टयूम डिजाइन किए है। इसके अलावा फिल्ममेकर करण जौहर के सबसे खास फ्रेंड माने जाने जाते हैं। उन्होंने मनीष को खास तरीके से बर्थ डे विश किया।
इन दिनों स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने के लिए कोई न कोई सेलिब्रेटी पहुंच रहा है। हाल में ही करीना कपूर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग से समय निकाल गोल्डन टेंपल पहुंची। इससे पहले जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोड़ा और नेहा धूपिया अपने पति अंगद और बेटी के साथ पहुंची थी।
'