Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. किसान आंदोलन के चलते पंजाब में रुकी जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग, कुछ देर बाद फिर हुई बहाल

किसान आंदोलन के चलते पंजाब में रुकी जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग, कुछ देर बाद फिर हुई बहाल

पंजाब के बस्सी पठाना में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग कर रही थी। इसी दौरान किसानों का एक समूह वहां जमा हो गया और कलाकारों से समर्थन की मांग करने लगा।

Written by: India TV Lifestyle Desk
Published : January 14, 2021 10:42 IST
किसानों ने जाह्नवी कपूर की फिल्म की रोकी शूटिंग, मांग रहे थे आंदोलन में समर्थन
Image Source : INSTAGRAM/JANHVIKAPOOR किसानों ने जाह्नवी कपूर की फिल्म की रोकी शूटिंग, मांग रहे थे आंदोलन में समर्थन

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर इन दिनों पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड लक जेरी' की शूटिंग करने गई थी। लेकिन वहां पर किसान इकट्ठा हो गए । जिसके कारण 2-3 घंटे शूटिंग रोकनी पड़ी। दरअसल किसान शांति पूर्ण ढंग से किसान आंदोलन को लेकर कलाकारों का समर्थन मांगने गए हुए थे। 

सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्नवारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इसी दौरान सेट के बाहर 20-30 किसान इकट्ठा हो गए और वह जान्हवी कपूर की राय जानना चाहते थे। जिसके कारण काफी देर तक हंगामा होता रहा। जिसके बाद जान्हवी कपूर को सोशल मीडिया की मदद लेनी पड़ी। उन्होंने किसानों के समर्थन में एक पोस्ट लिखा। जिसके बाद किसान वहीं से चले गए और फिर से शूटिंग शुरू हो गई।

शादी के बाद पति रोहनप्रीत सिंह संग नेहा कक्कड़ ने मनाई पहली लोहड़ी, ग्रीन आउटफिट्स में दिखीं खूबसूरत

जाह्नवी कपूर ने किसानों को समथर्न करते हुए इंस्टा पर स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा, 'किसान हमारे देश के दिल में रहते हैं। वो हमारे अन्नदाता है। मैं इसकी अहमियत समझती हू्ं और आशा करती हूं कि जल्द कोई रास्ता निकले जिससे हमारे किसानों का हित हो।'

जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी की बात करें तो वह इसमें एक पंजाबी लड़की का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का पहला लुक सामने आ चुका है।जिसमें जान्हवी कपूर नीले रंग का सूट और ऑरेंज कलर का दुपट्टा ओढ़े हुए नजर आ रही हैं। 

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा ने पैपराजी से बेटी की तस्वीर ना खींचने की गुजारिश की

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement