Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फ़रहान अख़्तर ने नए पोस्टर के साथ 'तूफ़ान' टीज़र को मिली तारीफ के लिए कहा शुक्रिया

फ़रहान अख़्तर ने नए पोस्टर के साथ 'तूफ़ान' टीज़र को मिली तारीफ के लिए कहा शुक्रिया

'तूफ़ान' का टीजर हाल ही में जारी किया गया है और टीज़र को देशभर के प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 15, 2021 18:57 IST
farhan akhtar
Image Source : INSTA- FARHAN AKHTAR फ़रहान अख़्तर

फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म 'तूफ़ान' का टीजर हाल ही में जारी किया गया है और टीज़र को देशभर के प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। जब से तूफ़ान की घोषणा की गई है फैंस फिल्म की रिलीज के लिए उत्साहित हैं। 

फिल्म के टीज़र को रिलीज़ के बहुत कम समय के भीतर यूट्यूब पर 16 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। टीज़र को मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त करते हुए, फरहान अख्तर लिखते हैं," टीजर को  जो आपने प्यार दिखाया उसके लिए शुक्रिया, खून, पसीना और आंसू को मिलाकर इस किरदार को निभाया गया है।''

बस दो घड़ी है ये दुनिया सुनसान, 

आएगा तूफान
वक्त ने अपने तीर लिए तान
आएगा तूफान

 आमिर खान ने छोड़ा सोशल मीडिया, जानिए क्या है वजह?

फ़िल्म 'तूफ़ान' में फरहान पहले कभी नहीं देखे गए किरदार में नज़र आएंगे जहाँ वह एक टपोरी की भूमिका निभा रहे है और बाद में एक राष्ट्रीय स्तरीय मुक्केबाज बन जाते हैं। इस फिल्म के साथ फरहान और राकेश ओम प्रकाश मेहरा की जोड़ी वापसी कर रही है जिन्होंने इससे पहले फ़िल्म 'भाग मिल्खा भाग' के साथ दुनियां का मनोरंजन किया था। 

RRR Film: आलिया भट्ट से शेयर किया 'सीता' का फर्स्ट लुक

फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है। तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है और मृत्युंजय ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 

अमिताभ बच्चन की दूसरी आंख की हुई सफल सर्जरी, ट्वीट करके डॉक्टरों को कहा शुक्रिया

'तूफ़ान' का प्रीमियर 21 मई 2021 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement