Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब खिलाड़ी दीपा मलिक की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं फरहान अख्तर

अब खिलाड़ी दीपा मलिक की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं फरहान अख्तर

अब अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी भी एक बायोपिक बनाने की तैयारी में हैं। दरअसल हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि ये दोनों अब पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाली खिलाड़ी दीपा मलिक पर बायोपिक का निर्माण...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : July 25, 2017 14:53 IST
farhan
farhan

मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों जैसे बायोपिक और एतिहासिक फिल्मों का मेला सा लग चुका है। कई महान हस्तियों के जीवन पर फिल्में बनाई जा चुकी हैं और कुछ जल्द ही दर्शकों के सामने होंगी। ऐसे में अब अभिनेता और फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी भी एक बायोपिक बनाने की तैयारी में हैं। दरअसल हाल ही में आई खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि ये दोनों अब पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाली खिलाड़ी दीपा मलिक पर बायोपिक का निर्माण करने जा रहे हैं। दीपा मलिक पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली और एकमात्र महिला हैं।

रितेश सिधवानी की पटकथा को विकसित करने वाली टीम ने दीपा मलिक की कहानी पर विचार किया और बाद में फिल्म निर्माता के सामने यह कहानी साझा की, जिसे सुन कर वो उत्सुक हो गए और उन्होंने तुरंत दीपा से मुलाकात करने का निर्णय लिया। उल्लेखनीय है कि दीपा मलिक से 30 मिनट की बातचीत पांच घंटे की चर्चा में तब्दील हो गई। अपने बैनर 'एक्सेल मनोरंजन' तले सहयोगी फरहान अख्तर के साथ दीपा की बायोपिक बनाने वाले रितेश सिधवानी ने कहा , 'मैंने उनकी वीडियो देखी है और मुझे पता था कि उनकी जीवन की कहानी अनोखी है, लेकिन जब मैंने उनसे मुलाकात की और उसने मुझे अपना पदक दिखाया तो चांदी के उस वजनी पदक को हाथ में लेकर मेरे होश उड़ गए थे। अपने जीवन में एक पड़ाव पर, उन्हें व्हीलचेयर पर अपनी मौत या फिर जीवन के बीच चयन करना था, जिसमें दीपा ने जीवन का चयन किया।"

उन्होंने बताया, "वह सशक्तीकरण का रूप हैं, ताकत का एक आधार हैं और मुझे पता था कि उनकी लड़ाई हमे बड़े पर्दे पर लाने की जरूरत थी।" फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू हो सकती है। दीपा की यात्रा को बड़े पर्दे पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिल्म के कलाकारों के चयन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। वर्ष 2012 में उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement