Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कंगना-ऋतिक के विवाद में कूदे फरहान अख्तर, सोशल मीडिया पर लिखा ओपन लेटर

कंगना-ऋतिक के विवाद में कूदे फरहान अख्तर, सोशल मीडिया पर लिखा ओपन लेटर

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत पिछले लंबे वक्त से अपनी लड़ाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब इन दोनों के बीच चल रहे इस विवाद में अभिनेता और फिल्मकार फरहान खान भी कूद पड़े हैं और उन्होंने फेसबुक पर एक ओपन लेटर लिख डाला है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : October 09, 2017 10:19 IST
hrithik
hrithik

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और कंगना रनौत पिछले लंबे वक्त से अपनी लड़ाई को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दोनों के बीच अब अभिनेता फरहान अख्तर भी कूद पड़े हुए हैं। दरअसल इस लड़ाई में ऋतिक का समर्थन किया है। फरहान ने रविवार को ऋतिक के बचाव में बिना किसी का नाम लिए फेसबुक पर एक खुलापत्र लिखा। बता दें कि ये दोनों सितारे फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'लक बाई चांस' में साथ काम करते हुए नजर आ चुके हैं। फरहान ने इस बात का जिक्र किया कि मीडिया ने कैसे ऋतिक के साथ पक्षपात किया और सिर्फ एक पक्ष की बातों को लोगों के सामने पेश किया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर दोनों पक्षों की स्थिति को रिवर्स कर दिया जाता तब कैसी स्थिति होती।

फरहान ने लिखा, "आज, मैंने एक शख्स द्वारा एक महिला को लिखा खुला पत्र पढ़ा जिन्हें मैं पेशेवर तौर पर जानता हूं, बहुत अच्छी तरह से..। हालांकि, दोनों के बीच विवाद पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है, लेकिन जहां तक मैं जानता हूं कि यह पहली बार है कि उस शख्स ने अपना नजरिया जाहिर किया है।" उन्होंने कहा, "यह मेरा अधिकार नहीं है कि मैं उनके हालातों के हिसाब से कौन सही है या गलत है इसका फैसल करूं, यह पता लगाना साइबर अपराध अधिकारियों का काम है, लेकिन मुझे निश्चित तौर पर ऐसा लगता है कि जिस तरह से घटनाक्रम सामने आए हैं, उस पर टिप्पणी किए जाने की जरूरत है।" अभिनेता ने कहा कि समाज में महिला ही है, जो अन्याय व दमन का शिकार है।

सामाजिक अभियान मर्द यानी मैन अगेंस्ट रेप एंड डिस्क्रिमिनेशन के संस्थापक ने कहा, "यह डरावना लेकिन सच है कि दुष्कर्म के कुछ मामलों में समाज का एक वर्ग भुक्तभोगी को ही दोषी ठहराता है। मैंने हमेशा इसे अस्वीकार्य पाया है।" उन्होंने कहा, "हालांकि, यह सच है कि अधिकांश मामलों में महिला को गलत समझा जाता है, लेकिन 'अधिकांश' और 'सभी' में अंतर है।" अभिनेता ने कहा, "ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां पुरुषों का पीछा किया गया है।" फरहान ने इस बात का जिक्र किया कि ऋतिक ने अपने निजी फोन और लैपटॉप संबंधित अधिकारियों को सौंप दिए हैं, जबकि कंगना ने ऐसा करने से परहेज किया। उन्होंने एक पार्टी के दौरान दोनों कलाकारों की तस्वीर का जिक्र भी किया, जिसे उन्होंने तस्वीर के साथ 'छेड़छाड़' बताया।

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कुछ बोलना इसलिए उचित समझा क्योंकि कुछ लोग पहले से ही निष्कर्ष निकालने लगे हैं। फरहान ने लोगों से अप्रमाणित बयान के आधार पर किसी शख्स को तब तक बदनाम नहीं करने का आग्रह भी किया, जब तक कि अधिकारियों द्वारा निकाला गया कानूनी निष्कर्ष सामने नहीं आ जाता। उन्होंने कहा, "हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए।" ऋतिक की साली जैसे फराह अली खान, फिल्मकार करण जौहर, अभिनेत्री यामी गौतम और सोनम कपूर ने इस मामले में फरहान से सहमति जताई है। (Bigg Boss 11, Episode 7: 'गोलमाल अगेन' की टीम ने शो में मचाया धमाल, जुबैर खान हुए घर से बाहर)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement