मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी फराह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ पोस्ट लिखकर फैंस को दी। इसके साथ ही फराह ने बताया कि वो अपने पति शिरीष कुंदर की मदद से इसे ठीक करवा रही हैं।
फराह खान ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर पोस्ट में लिखा- 'मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। अगर आपको कोई मैसेज या लिंक मिले तो उस पर कृपया कोई जवाब ना दें। हो सकता है ये आपका अकाउंट भी हैक कर दे। इस तस्वीर के अलावा कैप्शन में लिखा- ये सही बात है। मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट बीती शाम हैक हो गया है। मैं कंप्यूटर इंजीनियर शिरीष कुंदर की वजह से इसे फिर से रिस्टोर और मैनैज कर पा रही हूं। उम्मीद है कि ट्विटर भी काम करने लगेगा।'
फराह के अलावा मशहूर अभिनेता विक्रांत मेसी का भी इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- 'मेरे फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गए हैं। अगर आपको कोई संदेश या जवाब मिला हो तो कृपया उसे नजर अंदाज करें। हमलोग इस पर काम कर रहे हैं।'
आपको बता दें, बीते दिनों कई सेलिब्रिटीज के अकाउंट हैक हो गए थे। इन सितारों में सिंगर अंकित तिवारी, एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर, सुष्मिता सेन की बेटी रेने भी शामिल हैं।
अंकित तिवारी ने ट्वीट कर लिखा था- "मेरा फेसबुक खाता हैक कर लिया गया है, जिसके कारण मुझे अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मैं पिछले एक महीने से एफबी टीम से मदद मांग रहा हूं, लेकिन मेरा मुद्दा हल नहीं हुआ है। मैंने उनके द्वारा कही गई हर प्रक्रिया पूरी की, लेकिन मुझे अभी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।'
उर्मिला ने हैक अकाउंट की खुद दी थी जानकारी
उर्मिला मातोंडकर ने इंस्टाग्राम हैक की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। पहले उन्होंने डीएम किया और उसमें बताए गए कुछ चरणों का फॉलो करने पर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया। सच में।’
हालांकि बाद में अभिनेत्री ने अकाउंट चालू होने की जानकारी फैंस को दी थी। उर्मिला ने लिखा, "और मैं वापस आ गई। धन्यवाद इंस्टाग्राम और मुंबई पुलिस आपके सहयोग के लिए। लेकिन मेरे कुछ पोस्ट अभी भी मिसिंग हैं। मेरे इंस्टा परिवार को बहुत सारा प्यार।"
सुष्मिता सेन की बेटी रेने का अकाउंट भी हुआ था हैक
सुष्मिता ने अपनी बेटी रेने के अकाउंट हैक होने की खबर अपने इंस्टा अकाउंट से जरिए दी थी। सुष्मिता ने रेने के हैक्ड इंस्टा अकाउंट की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था- प्लीज नोट, मेरी बेटी रेने का का इंस्टा अकाउंट कुछ पागलों ने हैक कर लिया है। उन्हें अब तक समझ नहीं आया है कि रेने खुशी से नई शुरूआत करेगी। मुझे उन बेवकूफों के लिए बुरा लग रहा है। आईलवयूगाइस।