Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी हुमा कुरैशी को जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड हस्तियों ने इस अंदाज में दी हुमा कुरैशी को जन्मदिन की बधाई

भिनेत्री हुमा कुरेशी के जन्मदिन के मौके पर रविवार को कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। फिल्म 'लीला' में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने के बाद हुमा फिलहाल अमेरिका में अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'आर्मी ऑफ द डेड' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 28, 2019 20:34 IST
huma qureshi
huma qureshi

नई दिल्ली: अभिनेत्री हुमा कुरेशी के जन्मदिन के मौके पर रविवार को कई बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें बधाई दी। फिल्म 'लीला' में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीतने के बाद हुमा फिलहाल अमेरिका में अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'आर्मी ऑफ द डेड' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में हुमा के जन्मदिन पर जो उनके साथ नहीं रह सके, उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री को बधाई दी।

हुमा के भाई साकिब सलीम ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हुमा के बचपन की कई सारी तस्वीरें हैं। साकिब ने इस वीडियो में कहा, "हॉलीवुड स्टार, आप मुझे और अपने आसपास मौजूद सभी को प्रेरित कर रही हैं। आप सफलता के शिखर पर पहुंचे। पहली बार मैं आपके जन्मदिन पर आपके साथ नहीं हूं। ढेर सारा प्यार। आप एक असली मूवी स्टार हो।"

फिल्मकार-कोरियोग्राफर फराह खान कुंद्रा ने लिखा, "वह जानती थी कि सभी स्मार्ट महिलाएं क्या जानती हैं।।हंसी आपको मजबूत बनाती है और लंबे समय तक जीवित रखती है। हैप्पी बर्थडे डार्लिग हुमा।"

सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पुरानी जैसी लगने वाली मेरी नई सहेली को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। यह दिन बेहतरीन हो, हम जानते हैं कि हम वहां आपके साथ नहीं है, लेकिन रहने की कोशिश की।"

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने हुमा को 'सबसे ज्यादा खूबसूरत' कहा।

इनके अलावा अथिया शेट्टी, अदिति राव हैदरी और दिव्या दत्ता जैसी हस्तियों ने भी हुमा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement