डॉयरेक्टर फराह खान वर्ल्ड ऑटिज्म डे पर 'जय वकील फॉउंडेशन' पहुंची। यहां पर उन्होंने विकलांग, ऑटिस्टिक बच्चों के साथ खुलकर बात की।फिल्म निर्देशक फराह खान ने वर्ल्ड ऑटिज्म डे पर एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची। जहां उन्होंने ऑटिस्टिक बच्चों के साथ समय बिताया। इन बच्चों ने कैनवास पर पेंटिंग के माध्यम से खुद के विचार और नजरिया को व्यक्त किया।
फराह बच्चों के बीच पहुंचकर बोलीं- आज वर्ल्ड ऑटिज्म डे है, यह पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है। फराह ने कहा कि मैं 11 सालों से फाउंडेशन से जुड़ी हूं। यह मानसिक रूप से विकलांग, ऑटिस्टिक बच्चों के लिए एक स्कूल है। और हम उन्हें सामान्य समाज में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
फराह खान ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है कि ऐसे स्पेशल बच्चे जो मानसिक रूप से विकलांग हैं उनके लिए यह स्कूल इतना काम कर रही। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें काम सिखाती है और रोजगार भी देती है। उन्हें इस लायक बनाती है कि वह आज के समय से तालमेल बैठा सके।