बॉलीवुड एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने कल ट्विटर पर फैन्स के साथ क्वेश्चन-एंसर सेशन रखा था। मीरा फैन्स के सवालों का जवाब दे रही थीं। इस बीच किसी फैन ने मीरा से जूनियर एनटीआर के बारे में पूछ लिया। मीरा ने जवाब में कहा कि वो जूनियर एनटीआर को नहीं जानती हैं। वो उनकी फैन नहीं हैं। बस इतनी सी बात पर जूनियर एनटीआर के फैन्स नाराज हो गए और ट्विटर पर मीरा चोपड़ा को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। लोगों ने उन्हें पोर्न स्टार तक कह दिया। इतना ही नहीं लोगों तो यहां तक असंवेदनशील हो गए कि लिख दिया कि मीरा चोपड़ा के माता-पिता कोरोना से मर जाएं। इतने ट्रोल्स देखकर मीरा चोपड़ा को गुस्सा आ गया। मीरा ने ऐसे कुछ लोगों के खिलाफ साइबर पुलिस में कंप्लेन कर दी।
मीरा चोपड़ा ने जूनियर एनटीआर को भी टैग करके पूछा कि क्या सिर्फ इसलिए कि वो महेश बाबू की फैन हैं उनकी नहीं तो उनके फैन्स उन्हें गालियां देंगे। मीरा ने लिखा है कि उम्मीद है कि आप मेरा ट्वीट इग्नोर नहीं करेंगे। हालांकि जूनियर एनटीआर की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
ट्विटर पर मीरा को मिल रहा है पूरा सपोर्ट
ट्विटर पर लोगो मीरा चोपड़ा का सपोर्ट कर रहे हैं और #WeSupportMeeraChopra ट्रेंड कर रहा है। महेश बाबू, पवन कल्याण और आसिम रियाज के फैन्स खुलकर मीरा चोपड़ा के समर्थन में आए हैं।
बता दें, मीरा चोपड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं। मीरा बॉलीवुड के साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। मीरा की फिल्म सेक्शन 375 खूब पसंद की गई थी।