बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी पर गुरुवार को मुंबई पुलिस ने कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, अभिनेता बैंडस्टैंड प्रोमेनेड पर घूमते हुए पाए गए और पुलिस को दोपहर 2 बजे के बाद अपने घरों से बाहर होने का कोई वैध कारण नहीं बता सके। जैसे ही यह खबर इंटरनेट पर आई, तो कई लोगों ने इसके लिए निराशा व्यक्त की। वहीं कई ऐसे भी थे जिन्होंने उनका समर्थन किया। अब, 'वॉर' अभिनेता की मां आयशा श्रॉफ ने दोनों का बचाव किया है और कहा है कि मौजूदा स्थिति में भले लोग फ्रंट-लाइन वर्कर्स के लिए उनके द्वारा किए जा रहे काम को हाईलाइट नहीं करते हैं।
एक फोटोग्राफर के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, आयशा ने लिखा, "आपके फैक्ट्स गलत हैं। वे घर जा रहे थे और पुलिस रास्ते में आधार कार्ड की जांच कर रही थी। किसी को भी ऐसे समय में घूमने में कोई दिलचस्पी नहीं है। ऐसी बातें कहने से ठीक पहले कृपया अपने फैक्ट सही करें। धन्यवाद!"
वहीं अब सोशल मीडिया पर भी फैंस की तरफ से टाइगर श्रॉफ का सपोर्ट किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता के सपोर्ट में 'i support tiger shroff' ट्रेंड के जरिए अपनी बाते कह रहे हैं।
यहां देखें फैंस के ट्वीट:
टाइगर श्रॉफ के खिलाफ एक सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी वैध कारण इधर-उधर घूमने के लिये महामारी के नियमों के उल्लंघन के आरोप में कार्रवाई हुई। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मुंबई में दोपहर दो बजे के बाद बिना किसी कारण लोगों के इधर-उधर घूमने पर पाबंदी है, लेकिन श्रॉफ इसके बावजूद शाम तक बांद्रा बैंडस्टैंड के निकट घूमते पाए गए। अधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई।
टाइगर के पास फिलहाल गणपत फिल्म का प्रोजेक्ट भी है, जिसमें उनके साथ कृति सैनन नजर आने वाली हैं। वहीं, दिशा अभी सलमान खान के साथ 'राधे' में नज़र आई थीं।