Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. फन्ने खां, मुल्क और कारवां की भिड़ंत, जानें पहले दिन किसकी होगी सबसे ज्यादा कमाई

फन्ने खां, मुल्क और कारवां की भिड़ंत, जानें पहले दिन किसकी होगी सबसे ज्यादा कमाई

अगस्त की शुरुआत में बॉक्स-ऑफिस पर तीन फिल्में 'फन्ने खां', 'मुल्क' और 'कारवां' रिलीज हुई है। अच्छी स्टार-कास्ट और अलग-अलग कहानियों से सजी इस फिल्म को समीक्षकों के मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले हैं। जानते हैं पहले दिन कौन सी फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और कितनी कमाई कर सकती है।

Written by: Swati Pandey
Updated : August 03, 2018 15:17 IST
Mulk, Fanney Khan, Karwaan
Mulk, Fanney Khan, Karwaan

नई दिल्ली: अगस्त की शुरुआत में बॉक्स-ऑफिस पर तीन फिल्में 'फन्ने खां', 'मुल्क' और 'कारवां' रिलीज हुई है। तीनों फिल्मों में बड़े-बड़े नाम हैं। अच्छी स्टार-कास्ट और अलग-अलग कहानियों से सजी इस फिल्म को समीक्षकों के मिले-जुले रिस्पॉन्स मिले हैं। एक साथ तीन फिल्में रिलीज होने के नुकसान भी इन फिल्मों को झेलने पड़ सकते हैं। क्योंकि दर्शक वर्ग तीनों फिल्मों में बंट जाएंगे। जानते हैं पहले दिन कौन सी फिल्म बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और कितनी कमाई कर सकती है।

ये भी पढ़ें-

Karwaan Movie Review and Twitter Reaction: इरफान की जबरदस्त कॉमेडी क्या फैंस की उम्मीदों पर उतरेगी खरी

फन्ने खां- अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव की इस फिल्म को अच्छा रिव्यू नहीं मिला है। फिल्म की कहानी एक्टर्स की एक्टिंग पर भारी पड़ गई है। इसके बावजूद एक्सपर्ट्स की राय में यह फिल्म सबसे ज्यादा खींचेगी और पहले दिन करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। फिल्म की अच्छी स्टार-कास्ट के कारण ही दर्शक इसकी तरफ आकर्षित होंगे। फिल्म की कहानी एक ऐसे पिता (अनिल कपूर) की संघर्ष की है, जो अपनी बेटी को टॉप सिंगर बनाना चाहता है। हालांकि उसकी पत्नी और बेटी उसे बेकार समझते हैं और उसकी बेइज्जती करते रहते हैं। बेटी को सिंगर बनाने के लिए अनिल कपूर, राजकुमार राव के साथ मिलकर ऐश्वर्या राय बच्चन को किडनैप कर लेते हैं। फिल्म में ऐश्वर्या बेबी नाम की पॉप सिंगर बनी हैं। इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं।

ये भी पढ़ें-

Mulk Movie Review: दमदार अदाकारी से सजी ऋषि कपूर और तापसी की फिल्म ने दिया खास संदेश

मुल्क- ऋषि कपूर और तापनी पन्नू की फिल्म मुल्क संवेदनशील मुद्दे पर बनी है। ट्रेड पंडितों की माने तो यह फिल्म पहले दिन 2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। ‘मुल्क’ की कहानी एक ऐसे मुस्लिम परिवार की है, जिसपर आतंकियों को पनाह देने का इल्जाम लगता है। प्रतीक बब्बर को फिल्म में मुजरिम के तौर पर दिखाया गया है और ऋषि उनके पिता की भूमिका में हैं। प्रतीक का केस तापसी पन्नू लड़ती हैं। तापसी इससे पहले एक और कोर्ट रूम ड्रामा ‘पिंक’ में नजर आ चुकी हैं। हालांकि ‘पिंक’ में वो कटघरे में थीं, लेकिन ‘मुल्क’ में वो तेज-तर्रार वकील के रोल में हैं।

कारवां- फिल्म में इरफान खान, दलकेर सलमान और मिथिला पार्कर हैं। इरफान को छोड़ हिंदी ऑडियंस दलकेर और मिथिला से ज्यादा परिचित नहीं है और इस फिल्म का ज्यादा प्रमोशन भी नहीं हुआ है। एक्सपर्ट्स की राय में यह फिल्म भी पहले दिन 2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है। फिल्म में तीनों की रोड जर्नी को दिखाया गया है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। इसे आकर्ष खुराना ने डायरेक्ट किया है। आकर्ष इससे पहले 'हाइजैक' बना चुके हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement