Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'फन्ने खान' के दो नए दिलचस्प पोस्टर हुए रिलीज, अनिल कपूर ने पहना है रजनीकांत का मुखौटा

'फन्ने खान' के दो नए दिलचस्प पोस्टर हुए रिलीज, अनिल कपूर ने पहना है रजनीकांत का मुखौटा

टीज़र के साथ फिल्म की एक झलक देने के बाद, फन्ने खान के निर्माताओं ने अब अनिल कपूर अभिनीत फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 05, 2018 19:08 IST
फन्ने खान
Image Source : TWITTER फन्ने खान

नई दिल्ली: टीज़र के साथ फिल्म की एक झलक देने के बाद, फन्ने खान के निर्माताओं ने अब अनिल कपूर अभिनीत फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज कर दिया है। पोस्टर में रजनीकांत की झलक ने सुपरस्ार और फिल्म के बीच संबंध जानने के लिए दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर में अनिल कपूर के किरदार से रूबरू करवाया गया था तो वही फ़िल्म के नवीनतम पोस्टर में ऐश्वर्या और राजकुमार के साथ सुपरस्टार रजनीकांत नज़र आ रहे है। आज रिलीज हुए दोनों पोस्टर बेहद दिलचस्प और मज़ेदार है!

फ़िल्म के पहले पोस्टर में ऐश्वर्या के हाथ एक रस्सी से बंधे हुए और राजकजमार राव ने एक दुपट्टे के साथ अपना चेहरा छुपा रखा है, तो वही अनिल कपूर फ़िल्म रोबोट से रजनीकांत का मुखौटा पहने हुए दिखाई दे रहे है।

वही दूसरे पोस्टर में अनिल कपूर बिना रजनीकांत के मुखौटे के नज़र आ रहे है जबकि ऐश्वर्या के हाथ अभी भी एक रस्सी से बंधे हुए है और राजकजमार राव ने दुपट्टे के साथ अपना चेहरा छुपा रखा है।

दिलचस्प बात है अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और रजनीकांत इससे पहले फ़िल्म रोबोट में एक साथ काम कर चुके है और अब इस पोस्टर के साथ दोनो की वापसी का आभास हो रहा है। अपनी तरह की एक म्यूजिकल कॉमेडी, "फन्ने खान" एक पिता की कहानी के बारे में जो अपनी महत्वाकांक्षी सिंगर बेटी का सपना पूरा करना चाहते है। यह न सिर्फ कई वर्षों के बाद ऐश्वर्या और रजनीकांत की वापसी है लेकिन ऐश्वर्या और अनिल कपूर भी 17 साल के लंबे अंतराल के बाद एक साथ वापसी कर रहे है।

ऐश्वर्या राय बच्चन इस फ़िल्म में सिंगिंग सेंसेशन की भूमिका में नज़र आएंगी। वही, अभिनेता राजकुमार राव फ़िल्म में ऐश्वर्या के प्रेमी का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। "फन्ने खान" के साथ अतुल मांजरेकर निर्देशन के क्षेत्र में अपनी नई शुरुआत कर रहे है।

गुलशन कुमार द्वारा प्रस्तुत यह फ़िल्म टी-सीरीज़ और आरओएमपी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तहत बनी है। अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित "फन्ने खान" भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, और आरओएमपी के नॉमिनीज़ द्वारा निर्मित है। अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव द्वारा अभिनीत यह फ़िल्म 3 अगस्त 2018 के दिन रिलीज होगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement