Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साउथ के मशहूर एक्टर मोहनलाल ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

साउथ के मशहूर एक्टर मोहनलाल ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़

अभिनेता मोहनलाल ने कोचीन के एक निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का पहली डोज़ ली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 10, 2021 13:41 IST
Mohanlal
Image Source : TWITTER/@ANI Mohanlal

अभिनेता मोहनलाल ने कोचीन के एक निजी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का पहली डोज ली है। अस्पताल प्रशासन ने अभिनेता की सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर इस बारे में जानकारी दी।

बता दें केरल सरकार द्वारा लागू किए गए कोरोनोवायरस के खिलाफ आंदोलनों में मोहनलाल हमेशा सक्रिय रहे हैं। पूर्ण अभिनेता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50 लाख रुपये दान में भी दिए। मोहनलाल के नेतृत्व वाली एनजीओ - विश्वशांति फाउंडेशन, भी इन कठिन समय के दौरान लोगों की मदद में अधिक सक्रिय रही है।

अभिनेता के एक्टिंग करियर की बात करें तो मोहनलाल वर्तमान में अपनी नई रिलीज़ 'दृश्यम 2' की भारी सफलता का आनंद ले रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की गई इमोशनल थ्रिलर, हाल के दिनों में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली पेशकश में से एक बनकर उभरी है। फिल्म में अभिनेता ने जॉर्ज कुट्टी के रूप में के अपने अभिनय से लोगों का ध्यान खींचा है।

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement