सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच जानने के लिए सीबीआई रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने पर विचार कर रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है की रिया से एक दो दौर की पूछताछ के बाद सीबीआई पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने पर अंतिम फैसला लेगी। रिया और बाकी लोगों को दिल्ली बुलाया जाएगा, जहां सीएफएसएल की लैब में सभी का पॉलीग्राफी टेस्ट किया जाएगा।
पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की क्या होती है प्रक्रिया :
दरअसल सीबीआई को अगर लगता है कि आरोपी अपने बयानों में सच को छुपा रहे है तो सीबीआई पॉलीग्राफी टेस्ट करने की अनुमति कोर्ट से लेगा जिसके बाद आरोपियों से उनकी सहमति ली जाएगी। अगर कोई आरोपी टेस्ट कराने की सहमति नहीं देता है तो ये बात उसके खिलाफ जाती है। जिसके बाद सीएफएसएल के एक्सपर्ट पॉलीग्राफी टेस्ट करते है। टेस्ट के दौरान कई चीज़ों को देखा जाता है। हालांकि पॉलीग्राफी टेस्ट की रिपोर्ट को अदालत में नहीं माना जाता लेकिन इस टेस्ट के जरिये जांच की एक दिशा ज़रूर मिल जाती है। सीबीआई अपनी फाइनल रिपोर्ट में पॉलीग्राफी टेस्ट के एक्सपर्ट के ओपिनियन को भी मेंशन करते है।