Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बिग बॉस’ ने करवाया नितिभा कौल को जिम्मेदारी का अहसास

‘बिग बॉस’ ने करवाया नितिभा कौल को जिम्मेदारी का अहसास

‘बिग बॉस’ के दसवें सीजन में नजर आ चुकी नितिभा कौल बेशक इस शो में विजेता नहीं बन पाई हों, लेकिन इसके बाद से ही वह घर-घर में अपनी पहचान तो जरूर बना ही चुकी हैं। लेकिन उनका कहना है कि कभी-कभी वह खुलकर जीवन का लुत्फ नहीं उठा पातीं क्योंकि...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : August 03, 2017 14:50 IST
nitibha
nitibha

नई दिल्ली: कलर्स चैनल के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के दसवें सीजन में नजर आ चुकी नितिभा कौल बेशक इस शो में विजेता नहीं बन पाई हों, लेकिन इसके बाद से ही वह घर-घर में अपनी पहचान तो जरूर बना ही चुकी हैं। लेकिन उनका कहना है कि कभी-कभी वह खुलकर जीवन का लुत्फ नहीं उठा पातीं क्योंकि मशहूर होने की वजह से वह जो भी करती हैं, उस पर लोगों की नजरें होती हैं। इससे वह खुद को बंधा हुआ महसूस करती हैं। 'नितिभा नोज' श्रृंखला से वेब की दुनिया में कदम रखने वाली नितिभा का कहना है कि लोगों द्वारा उन पर नजर रखने और निरंतर उनका आकलन करने से उनमें खुद को लेकर जिम्मेदारी का अहसास भी जगा है।

नितिभा ने का कहना है कि, "'बिग बॉस' के बाद जिंदगी बदल गई क्योंकि मैं अचानक वह शख्स बन गई, जिसे हवाईअड्डे पर सड़कों पर या कहीं भी जाने पर लोग पहचानते हैं। इससे मिली पहचान साथ ही काफी जिम्मेदारी भी लेकर आई है।" उन्होंने कहा कि वह जो भी करें, वह लोगों की नजर में होती हैं। अगर वह किसी होटल में स्विम सूट में होती हैं और इसकी तस्वीर अपलोड करती हैं, तो यह तस्वीर तुरंत ही मीडिया में आ जाएगी।

उन्होंने कहा, "प्रसिद्धि से मैं आभारी महसूस करती हूं क्योंकि बेहद कम लोगों को लोकप्रियता हासिल होती है। कई बार इस कारण मैं खुद को बंधा महसूस करती हूं, लेकिन यह इस उद्योग का अभिन्न अंग है।" गौरतलब है कि नितिभा ने 'बिग बॉस-10' का हिस्सा बनने के लिए गूगल में अपनी नौकरी तक छोड़ दी थी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement