Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. एक बार फिर साथ आए 'संजू और कमली', वायरल हुई फोटो

एक बार फिर साथ आए 'संजू और कमली', वायरल हुई फोटो

संजू और कमली यानि रणबीर कपूर और विक्की कौशल की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : January 11, 2019 14:22 IST
Vicky kaushal and ranbir kapoor
Image Source : INSTAGRAM Vicky kaushal and ranbir kapoor

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और विक्की कौशल(Vicky kaushal) फिल्म 'संजू' में एक साथ नजर आ चुके हैं। राजू हिरानी की फिल्म 'संजू' संजय दत्त की बायोपिक है। फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था और विक्की कौशल ने उनके दोस्त कमली का रोल निभाया था। फिल्म में दोनों की दोस्ती सबसे ज्यादा हाइलाइट हुई थी। जिसके बाद अब रणबीर कपूर और विक्की कौशल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रील लाइफ के संजू और कमली एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो में विक्की और रणबीर दोनों चॉकलेट खा रहे हैं।

फिल्म संजू की शूटिंग के टाइम पर विक्की कौशल ने रीयल लाइफ कमली उर्फ परेश गहलानी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी।

संजू के बॉक्स-ऑफिस पर हिट होने पर परेश गहलानी ने अपने दोस्त संजय दत्त के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था।

कल ही रणबीर कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा भूमि पेडनेकर, करण जौहर जैसे कई सितारे पीएम मोदी से मिलने दिल्ली गए थे। इससे पहले भी फिल्म प्रोड्यूसर्स की मीटिंग 19 दिंसबर को हुई थी। जिसके बाद सरकार ने फिल्म की टिकटों से जीएसटी कम कर दिया था। 19 दिसंबर को हुई मीटिंग में कोई भी महिला प्रतिनिधि नहीं होने की वजह से अक्षय कुमार, अजय देवगन अन्य कलाकारों की आलोचना की गई थी। जिसके बाद इस मीटिंग में भूमि पेडनकेर, आलिया भट्ट और एकता कपूर को शामिल किया गया।

कई सितारों से पीएम मोदी के साथ अपनी सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए फोटो पर क्लिक करें।

Also Read:

कभी दुल्हन सा शर्माईं तो कभी हॉट अंदाज में नजर आईं, सपना चौधरी का लेटेस्ट फोटोशूट देखा क्या?

सुनील ग्रोवर का शो कानपुर वाले खुरानाज़ होने जा रहा है बंद, फिल्म 'भारत' के लिए छोड़ा शो

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail