Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने पर दुखी मन से युवराज सिंह ने दी पत्नी हेजल को बधाई, लिखा...

इंग्लैंड के वर्ल्ड कप जीतने पर दुखी मन से युवराज सिंह ने दी पत्नी हेजल को बधाई, लिखा...

युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल हैं। 

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : July 15, 2019 9:47 IST
World cup 2019
World cup 2019

मुंबई: क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2019) के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड भिड़े और इंग्लैंड ने जीरो रन से न्यूजीलैंड को हरा दिया, जी हां, बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप जीरो रन से। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैच टाई था और सुपर ओवर खेलने के बाद भी मैच टाई ही रहा। इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्री मारने का फायदा मिला और वर्ल्ड कप उसे मिल गया। इंग्लैंड को वर्ल्ड कप मिलने से युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की वाइफ हेजल कीच (Hazel Keech) बहुत खुश हैं। वो ब्रिटिश मॉडल हैं, और वो इस जीत का जश्न मना रही हैं, वहीं पति युवराज सिंह थोड़े खफा हैं क्योंकि जिस नियम के तहत इंग्लैंड विनर बना है वो किसी के गले नहीं उतर रहा है।

युवराज सिंह ने अपनी वाइफ हेजल संग एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में हेजल जश्न मनाती दिख रही हैं तो वहीं युवराज उदास नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में युवराज ने लिखा है- मैं इस नियम से सहमत नहीं हूं, लेकिन हेजल कीच को इंग्लैंड की पहली वर्ल्ड कप जीत की बधाई। लेकिन यह दिल कीवी (न्यूजीलैंड) की तरफ है, वो भी इसके समान रूप से अधिकारी थे।

युवराज के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए हेजल ने लिखा है- मैं आपसे सहमत हूं युवराज। अब मैं समझ रही हूं कि आपके कहने का क्या मतलब होता था कि यदि भाग्य आपका साथ देता है तो कुछ भी हो सकता है।

एक अन्य पोस्ट में हेजल ने लिखा है- आज से ज्यादा अपने आपको मैंने देशभक्ति से सराबोर नहीं महसूस किया। स्पोर्ट्स को लेकर इतना स्ट्रेस भी मुझे पहली बार महसूस हुआ। आश्चर्यजनक इंग्लैंड। आखिरकार हम वर्ल्ड कप जीत गए।

बता दें, युवराज सिंह की वाइफ हेजल कीच भारतीय मूल की ब्रिटिश नागरिक हैं। उनके पास भारत के साथ साथ इंग्लैंड की भी नागरिकता है।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें-

Also Read:

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड जिस नियम के तहत हारा उससे खफा दिखें बॉलीवुड सितारे, देखिए ट्वीट्स

'द कपिल शर्मा शो' में शक्ति कपूर का खुलासा, शादी के बाद अखबार में छपा '3 महीने में होगा तलाक'

The Kapil Sharma Show में गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने लगाए चार चांद

Latest Bollywood News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement