मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अजहर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म में वह पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की भूमिका में नजर आएंगे। इमरान अपनी सह-अभिनेत्री प्राची देसाई के साथ टीवी कार्यक्रम 'यार मेरा सुपरस्टार' में आए थे। इमरान हाशमी का कहना है कि पेशे के कारण किसी के प्यार में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए और लोगों को जिंदगी की किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए अपने साथी का साथ देना चाहिए। इमरान आगामी फिल्म 'अजहर' में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की भूमिका में नजर आएंगे।
इसे भी पढ़े:- इमरान के लिए अजहरुद्दीन के जीवन को पर्दे पर उतारना था चुनौतीपूर्ण
प्राची अगर किसी क्रिकेटर के साथ डेटिंग पर जाना चाहेंगी तो वह उन्हें क्या सलाह देंगे? इस सवाल पर इमरान ने कहा, "केवल क्रिकेटर की ही नहीं, बल्कि हर खिलाड़ी की जिंदगी बेहद रोमांचक होती है।"
उन्होंने कहा, "अगर आप किसी से प्यार करते हैं, तो पेशा मायने नहीं रखता। आप उससे जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होते हैं और अपने साथी के हर काम में उसका साथ निभाते हैं।"
'मर्डर', 'जन्नत' और 'डर्टी पिक्च र' जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए मशहूर इमरान ने कहा, "मैं कभी-कभार ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाना चाहता हूं, जो शालीन हो। बेहद सीधी सादी जिंदगी हो, शादीशुदा हो, बच्चे हों, जीवन में कोई संघर्ष न हो, नौ से पांच की नौकरी हो, घर तोड़ने वाला न हो और हत्या की कोई गुत्थियां न हो।"
टोनी डिसूजा निर्देशित 'अजहर' में नरगिस फाखरी और लारा दत्ता भी हैं। फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।