Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. खा गए ना धोखा... ये इमरान हाशमी नहीं उनके हमशक्ल हैं, पढ़िए इस चेहरे के पीछे की कहानी

खा गए ना धोखा... ये इमरान हाशमी नहीं उनके हमशक्ल हैं, पढ़िए इस चेहरे के पीछे की कहानी

तस्वीर में दिख रहे इस शख्स को देखने से यही लग रहा है कि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी हैं। लेकिन जरा ध्यान से देखिए इनकी बस शक्ल इमरान से मिलती है लेकिन यह इमरान नहीं हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 31, 2018 10:09 IST
MAZDAK JAAN
MAZDAK JAAN

नई दिल्ली: तस्वीर में दिख रहे इस शख्स को देखने से यही लग रहा है कि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी हैं। लेकिन जरा ध्यान से देखिए इनकी बस शक्ल इमरान से मिलती है लेकिन यह इमरान नहीं हैं। यह हैं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रहने वाले मजदाक जान। अब इसे ऊपरवाले का करिश्मा कहें या मजदाक की हसरत, अल्लाह ने उन्हें इमरान से मिलती जुलती शक्ल दी और मजदाक ने इमरान जैसा लुक और स्टाइल अपनाकर बिल्कुल इमरान जैसे दिखने लगे।

मजदाक जान इमरान हाशमी के बड़े फैन हैं, और खुद भी एक कलाकार हैं। इमरान हाशमी से शक्ल मिलने की वजह से उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ गई है। मजदाक मॉडल हैं लेकिन एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान मजदाक ने बताया कि सिर्फ चेहरे की वजह से वह रातों रात स्टार बन गए हैं।

MAZDAK JAAN

MAZDAK JAAN

मजदाक ने कहा, ‘मुझे अच्छा लगता है जब लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं, ऑटोग्राफ लेते हैं और मुझसे बात करना चाहते हैं। मैं बिना कुछ किए ही सिर्फ इमरान जैसी शक्ल होने की वजह से स्टार बन गया हूं। इस बात से मैं बहुत खुश भी हूं।’

MAZDAK JAAN

MAZDAK JAAN

मजदाक ना सिर्फ पाकिस्तान, बल्‍क‍ि भारत समेत उन दूसरे देशों में पॉपुलर हैं जहां बॉलीवुड को लेकर फैन फॉलोइंग है। मजदाक जान का कहना है, ‘यह ऊपर वाले की देन है।’

MAZDAK JAAN

MAZDAK JAAN

मजदाक की तस्‍वीर देखकर एकबारगी यकीन करना मुश्किल होता है कि इमरान हाशमी नहीं बल्कि उनके हमशक्ल हैं। हमें उम्मीद है जब इमरान हाशमी को अपने इस फैन के बारे में पता चलेगा तो वो भी काफी खुश होंगे।

MAZDAK JAAN

MAZDAK JAAN

बात करें, इमरान हाशमी की तो पिछली बार वो अजय देवगन का साथ ‘बादशाहो’ फिल्‍म में नजर आए थे। जल्द ही वह फिल्‍म ‘चीट इंडिया’ में अभिनय करते दिखेंगे। 

MAZDAK JAAN

MAZDAK JAAN

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement