Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ''इमरान हाशमी ने जितने हिट गाने दिए हैं पूरी इंडस्ट्री के मिलाकर भी उतने नहीं हैं''- जॉन अब्राहम

''इमरान हाशमी ने जितने हिट गाने दिए हैं पूरी इंडस्ट्री के मिलाकर भी उतने नहीं हैं''- जॉन अब्राहम

इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' जल्द रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : March 16, 2021 20:00 IST
इमरान हाशमी,  जॉन अब्राहम, emraan hashmi, john abraham
Image Source : YOGEN SHAH इमरान हाशमी और जॉन अब्राहम

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी फिल्म मुंबई सागा में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में दोनों सितारे व्यस्त हैं। प्रमोशन के दौरान इमरान हाशमी ने खुलासा किया कि पहले फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने जब उन्हें ये फिल्म ऑफर की तब उन्हें लगा था कि वो गैंग्स्टर का रोल ऑफर करेंगे मगर उन्होंने कहा कि आप पुलिसवाले का रोल प्ले करेंगे। मैं उस वक्त हैरान रह गया मगर मुझे खुशी है कि मैंने ये रोल किया। इमरान ने बताया कि इस फिल्म में सभी का ग्रे शेड है। इस दौरान जॉन अब्राहम ने इमरान हाशमी की खूब तारीफ की। जॉन ने बताया कि इमरान हाशमी काम तो अच्छा करते ही हैं वो दिल के भी बहुत अच्छे इंसान हैं।

जॉन ने की इमरान हाशमी की तारीफ

जॉन ने कहा- ''मैं ये बात रिकॉर्ड में कह रहा हूं कि इमरान हाशमी के फैनटास्टिक कलाकार हैं, ऑफस्क्रीन भी बहुत अच्छे हैं और ऑनस्क्रीन भी। मैं हमेशा इमरान के काम का प्रशंसक रहा हूं, मुझे याद है मैं चंडीगढ़ से ड्राइव करके दिल्ली तक आ रहा था, और रास्ते में मैंने जो गाने सुने वो इमरान हाशमी रॉक्स वॉल्यूम 1 और वॉल्यूम 2। मुझे एहसास हुआ कि इमरान हाशमी ने इतने हिट गाने दिए हैं जितने सारे हीरो के गाने इस इंडस्ट्री के मिला दिए जाए। इमरान बहुत इंटेस कलाकार हैं और अमेजिंग कलाकार हैं। मैं उनके साथ दोबारा काम करना चाहूंगा क्योंकि वो बहुत अच्छे कलाकार के साथ बहुत अच्छे इंसान भीं हैं। इस फिल्म में उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।''

इमरान हाशमी ने किया खुलासा, बेटे को कैंसर हुआ तो पहला कॉल बॉलीवुड के इस एक्टर का आया

इसके बाद इमरान हाशमी ने भी जॉन की तारीफ की। इमरान ने कहा- एक्टर के पीछे पीआर होते हैं, मगर जॉन के साथ ऐसा नहीं है। मेरे बेटे जब बीमार हुए थे तो पहला कॉल जो आया था, एक्चुअली दो कॉल आए थे इंडस्ट्री से। हम क्लोज नहीं थे उस वक्त, मुझे याद है आईसीयू के बाहर बैठा था और जॉन का फोन आया, उन्होंने कहा- इमरान कुछ भी चाहिए तो मुझे बता देना, उसने मुझे बहुत हौसला दिया। ये सब चीजों के बारे में हम बात नहीं करते हैं और ये सब पेपर में नहीं आता है। लेकिन उसके लिए मैं इनकी सराहना करता हूं।

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' की रिलीज डेट का ऐलान

इमरान हाशमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह उनकी जल्द ही रिलीज होने वाली 2 बड़ी फिल्में- 'मुंबई सागा' और 'चेहरे' हैं। इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि वह 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ काम कर सकते हैं। उनके पास एक और प्रोजेक्ट 'एज्रा' भी है, जो कि अलौकिक शक्तियों पर आधारित थ्रिलर फिल्म है। अनुमान के मुताबिक अभिनेता पर 200-250 करोड़ रुपये लगे हुए हैं। इमरान खुद भी विभिन्न शैलियों की इन फिल्मों को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए उत्साहित हैं। वह कहते हैं, "यह साल बहुत ही दिलचस्प है। मुंबई सागा, चेहरे और हॉरर फिल्म एज्रा जैसी फिल्मों का एक बढ़िया मिश्रण इस साल रिलीज होने जा रहा है। मैं उनकी रिलीज और दर्शकों द्वारा उनका आनंद लेने का इंतजार कर रहा हूं। मुंबई सागा के 20 दिन बाद ही चेहरे आ रही है।"

Ae Hawa Song: 'हाथी मेरे साथी' का दिल छू लेने वाला गाना 'ऐ हवा' हुआ रिलीज़

यह फिल्म इस लिहाज से भी अहम है कि वे इमरान हाशमी की सीरियल किसर की छवि से हटकर उन्हें नई छवि बनाने में भी मददगार साबित होंगी। वैसे इमरान के पास श्याम मदीराजू की अपकमिंग क्राइम ड्रामा 'हरामी' भी है।

 Unfair and lovely: फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फेम प्रीतम जायसवाल, रणदीप हुड्डा और इलियाना डिक्रूज के साथ करेंगे एक्टिंग  

चेहरे में वह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। वहीं उनके सह-कलाकारों में रूमी जाफरी भी शामिल हैं। साथ ही स्टार कास्ट में रिया चक्रवर्ती की मौजूदगी ने भी फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी है। यह फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।

'रंगीला' के 25 साल बाद टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' में, ए आर रहमान, महबूब और अहमद खान करेंगे एक साथ काम 

वहीं मुंबई सागा, संजय गुप्ता की नई गैंगस्टर आधारित फिल्म है। इसमें जॉन अब्राहम भी हैं। यह फिल्म 19 मार्च को रिलीज होने की उम्मीद है।

टाइगर 3 में मुख्य भूमिकाओं में सलमान खान और कैटरीना कैफ हैं लेकिन खबरों के मुताबिक इसमें इमरान हाशमी विलेन का अहम रोल निभा सकते हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement