Tuesday, March 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. कम उम्र में भारत आने के लिए खुद पर गर्व करती हैं एली अवराम, कहा- 'यहां रहकर बहुत कुछ सीखा है... '

कम उम्र में भारत आने के लिए खुद पर गर्व करती हैं एली अवराम, कहा- 'यहां रहकर बहुत कुछ सीखा है... '

'मलंग' और 'मिकी वायरस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री का कहना है कि जिस तरह से उनका करियर आकार ले रहा है, उससे वह खुश हैं।

Written by: IANS
Published : May 24, 2021 10:43 IST
Elli AvrRam proud of herself for coming to India at an early age says learned so much by staying her
Image Source : INSTAGRAM: ELLI AVRRAM कम उम्र में भारत आने के लिए खुद पर गर्व करती हैं एली अवराम, कहा- 'यहां रहकर बहुत कुछ सीखा है... '  

बॉलीवुड अभिनेत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए कम उम्र में भारत आ गईं अभिनेत्री एली अवराम का कहना है कि उन्होंने यहां रहकर बहुत कुछ सीखा है। अभिनेत्री मूल रूप से स्टॉकहोम, स्वीडन की रहने वाली हैं । वो कहती हैं कि भारत में उनके अनुभवों ने उनके व्यक्तित्व को बड़े पैमाने पर आकार देने में योगदान दिया है।

एली ने आईएएनएस को बताया '' मुझे विश्वास की छलांग और कदम उठाने के लिए संघर्ष वास्तव मेंलायक रहा है, कम उम्र में भारत आने के लिए खुद पर बहुत गर्व है, क्योंकि इसने मुझे वास्तव में एक ऐसे व्यक्ति के रूप में आकार दिया है, जिसके पास बहुत अधिक दृष्टिकोण हैं और जीवन और इसकी विभिन्न स्थितियों के बारे में समझ है। मैंने भारत में रहकर बहुत कुछ सीखा है, और मैं धन्य महसूस करती हूं। ''

एली अवराम ने कहा, मैं-विदेशियों को भारतीय फिल्मों में अच्छा काम करते देखकर खुश हूं

इस बीच, 'मलंग' और 'मिकी वायरस' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री का कहना है कि जिस तरह से उनका करियर आकार ले रहा है, उससे वह खुश हैं।

उन्होंने कहा '' बॉलीवुड में मेरे स्थान के संबंध में, मैं सिर्फ उन फिल्म निमार्ताओं को धन्यवाद नहीं करूंगी जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया है, बल्कि भारतीय दर्शकों ने भी मुझे स्वीकार किया, सराहना की और समर्थन किया उनका भी धन्यवाद करूंगी। उनके प्यार के बिना मैं आज जहां हूं, वहां नहीं होती।''

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement