Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पिता जीतेंद्र को लेकर बेहद पजेसिव हैं एकता कपूर, किसी महिला को पास देख करने लगती थीं ऐसी हरकतें

पिता जीतेंद्र को लेकर बेहद पजेसिव हैं एकता कपूर, किसी महिला को पास देख करने लगती थीं ऐसी हरकतें

एकता आज मनोरंजन जगत में एक ऐसा नाम बन गई है जो दर्शकों की नब्‍ज और उनकी पसंद को सबसे बेहतर जानती हैं और यहीं वो बात है जिसने एकता को सफल बनाया है। एकता कपूर की सफलता का पैमाना सिर्फ इस बात से नहीं हैं कि...

India TV Entertainment Desk
Published : June 07, 2017 12:47 IST
ekta
ekta

नई दिल्ली: टीवी जगत हो या बॉलीवुड जब आप एक ऐसे चेहरे की तलाश करते हैं जो बड़े परदे के साथ ही टीवी के छोटे परदे पर भी एक समान दबदबा रखता हो तो ऐसे में एकता कपूर का नाम याद आना स्‍वाभाविक है। दरअसल सक्‍ससे की वह रियल पहचान बन गई है। एकता आज मनोरंजन जगत में एक ऐसा नाम बन गई है जो दर्शकों की नब्‍ज और उनकी पसंद को सबसे बेहतर जानती हैं और यहीं वो बात है जिसने एकता को सफल बनाया है। एकता कपूर की सफलता का पैमाना सिर्फ इस बात से नहीं हैं कि उन्‍होंने टीवी इंडस्‍ट्री में सफल निर्माता के रूप में पहचान बनाई,दरअसल वह एक ऐसी व्‍यक्ति के रूप में चर्चित हैं जिन्‍होंने टीवी जगत को बेहद शानदार स्‍टार दिए।

वे टैलेंट की पहचान करने वाली सफल निर्माता मानी जाती है और उन्‍होंने जिसको चाहा उसको सफल टीवी स्‍टार बना दिया। मशहूर टेलीविज़न-फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर  आज 42 वां जन्‍म‍दिन है, लेकिन इतनी सफल होने के बावजूद एकता आज भी सिंगल और टीवी धारावाहिक और फिल्‍म निर्माण उनके लिए जुनून की तरह है। एकता, जितेंद्र और शोभा कपूर की बेटी है। उन्होने टीवी पर चल रहे सबसे लम्बे शोज़ के साथ-साथ कई सफल फिल्मो का निर्माण भी किया है।

एकता के बारे में कहा जाता है कि वह अपने पिता जीतेंद्र को लेकर बेहद पजेसिव हैं और उनके पास भी अपनी मां के अलावा किसी और महिला को नहीं देख सकतीं। एक बार उनके अभिनेता भाई तुषार कपूर ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया, था कि जब भी कोई महिला जीतेंद्र के पास ऑटोग्राफ लेने या उनसे पास बात करने के लिए भी उनके करीब जाती, तो एकता उस महिला नोंचने लगतीं तो कभी बाल खींचना शुरु कर देती थीं। OMG! परेश रावल करना चाहते हैं पाक फिल्मों में काम, भारतीय सिनेमा को कहा उबाऊ

अगली स्लाइड में भी पढ़ें:-

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement