नई दिल्ली: खबर आई थी कि सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में इशिता के कैरेक्टर का दी इंड होने वाला है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें शो के क्रिएटिव हेड संदीप और शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर की आवाज आ रही थी। इसमें संदीप से एकता कह रही थीं, आप इशिता के किरदार को कैसे मार सकते हैं, तो संदीप जवाब दे रहे हैं कि मैं जो करता हूं बॉस के कहने पर करता हूं। एकता फिर कहती हैं तुम्हें हायर किसने किया है, तो संदीप कहते हैं एकता मैम ने।
यहां देखिए वीडियो
इस वीडियो के आते ही सोशल मीडिया में हलचल मच गई लोग परेशान होने लगे कि एकता कपूर सीरियल की मेन लीड के कैरेक्टर को कैसे खत्म कर सकती हैं। अब एकता ने इंस्टाग्राम पर इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए पोस्ट शेयर किया है।
आगे की स्लाइड में पढ़िए एकता ने क्या कहा