Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया ने गोवा में शुरू की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग

अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया ने गोवा में शुरू की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग

इससे पहले एक्शन और रोमांच से परिपूर्ण इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग अन्य कलाकारों जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के साथ की गई थी।

Written by: PTI
Updated : July 09, 2021 6:50 IST
ek villain returns shooting in goa tara sutaria arjun kapoor latest news
Image Source : INSTAGRAM: ARJUNKAPOOR/TARASUTARIA अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया ने की गोवा में शुरू की 'एक विलेन रिटर्न्स' की शूटिंग 

फिल्मकार मोहित सूरी ने आगामी फिल्म ‘‘एक विलेन रिटर्न्स’’ की शूटिंग अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ दोबारा शुरू कर दी है। इससे पहले एक्शन और रोमांच से परिपूर्ण इस फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग अन्य कलाकारों जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी के साथ की गई थी। मौजूदा शूटिंग गोवा में हो रही है। 

अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया ने बुधवार से शूटिंग शूरू की। सूरी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘एक विलेन रिटर्न्स सेट पर। वापसी कर अच्छा लग रहा।’’ 

'एक विलेन रिटर्न्‍स' के सेट पर पहुंचे एक्टर जितेंद्र, जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी को दिया आशीर्वाद

यह फिल्म वर्ष 2014 में आई सुपरहिट फिल्म ‘‘एक विलेन’’ का सीक्वल है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने भूमिका निभाई थी। फिल्मकार द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शूटिंग के दौरान टीम कोविड-19 नियमों और दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कर रही है और अभिनेताओं और क्रू सदस्यों की सुरक्षा के लिए बब्बल (संक्रमण से सुरक्षा घेरा) भी बनाया गया है। 

‘‘एक विलेन रिटर्न्स’’ का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरिज और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स मिलकर कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement